22 DECSUNDAY2024 8:40:35 PM
Nari

करी पत्ते नहीं सूखेंगे जब इस तरीके से करेंगे स्टोर, लंबे समय तक रहेगें फ्रेश

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 04 Aug, 2023 01:30 PM
करी पत्ते नहीं सूखेंगे जब इस तरीके से करेंगे स्टोर, लंबे समय तक रहेगें फ्रेश

करी पत्ते न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि इसके तड़के से खाने की  खुशबू भी बढ़ जाती है। वहीं करी पत्ते में कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं। ये बालों के साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं। हालांकि करी पत्ते को लेकर ये एक दिक्कत होती है कि तोड़ने के कुछ दिन बाद ही सूखने लगती है। ऐसे में लंबे समय फ्रेश नहीं रह पाते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं करी पत्ते को लंबे समय तक फ्रेश रखने की टिप्स....

कंटेनर

करी पत्ते को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए किसी प्लास्टिक या कांच के कंटेनर में रखें। 

PunjabKesari

डंठल अलग करें

करी पत्तों को ज्यादा समय तक ताजा रखने के लिए उसके डंठल अलग करके रख दें।

PunjabKesari

सुखाएं

करी पत्ते को धूप में सुखाकर लंबे समय तक तरोताजा रख सकते हैं। पत्तों को सुखाने के बाद किसी एयर टाइट डिब्बे में रख लें।

PunjabKesari

Related News