22 DECSUNDAY2024 7:55:55 PM
Nari

शादी में सिंपल साड़ी को देना है यूनिकनेस का तड़का तो Tina Datta की फ्यूजन स्टाइल लुक्स से लें इंस्पिरेशन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 08 Apr, 2023 04:42 PM
शादी में सिंपल साड़ी को देना है यूनिकनेस का तड़का तो  Tina Datta की फ्यूजन स्टाइल लुक्स से लें इंस्पिरेशन

शादी में सबसे पहले किसी भी महिला की पसंद साड़ी होती है। इससे उन्हें रॉयल लुक मिलता है और उनकी खूबसूरती में चार-चंद लग जाते हैं। लेकिन अगर एक जैसी सिंपल साड़ी पहनकर अगर आप ऊब गई हैं तो टीवी की टॉप एक्ट्रेस और बिग-बॉस 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता से यूनिक और फ्यूजन वाली साड़ी लुक की इंस्पिरेशन ले सकती हैं...

स्लिट कट साड़ी

इन दिनों स्लिट कट साड़ी स्टाइल फैशन में है। ये डंडो-वेस्टर्न स्टाइल आपके लुक को बोल्ड और ग्लैमरस बना देगा।

कॉकटेल लुक

दीपिका पादुकोण की तरह आजकल हर लड़की कॉकटेल पार्टी में साड़ी कैरी करना चाहती है और आप भी कर सकती हैं। टीना जैसी स्लिट कट साड़ी का मॉर्डन लुक किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

फ्रिल एंड बेल्ट

ऑरगेंजा या नेट फैब्रिक में अपनी प्रीली साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी करके आप ये स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

ओढनी स्टाइल

आप सिर पर साड़ी की ओढनी लेकर ग्लैमरस दिख सकती हैं। इसके लिए आप टीना की तरह हाई हेयर डू पर पल्लू सजा लें। किसी की नजर आप से नहीं हटेगी।

फ्यूजन

साड़ी के लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो इस तरह से शॉर्ट लेदर स्कर्ट के साथ कॉटन साड़ी ट्राई करें। गले में हैवी नेकपीस डाल कर आप अपनी लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

शिमर और नेट फैब्रिक

शिमरी और नेट फैब्रिक हमेशा से फैशन में रहा है और इस फैब्रिक की साड़ी तो लाजवाब लगती है। आप टीना की तरह नेट और शिमरी लाइट कलर की साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में पार्टी की जान बन सकती हैं।

धोती साड़ी

कूल और क्लासी लुक के लिए आप इस स्टाइल की धोती साड़ी तो वॉर्डरोब कलेक्शन में शामिल कर सकती है।

Related News