23 DECMONDAY2024 6:53:09 AM
Nari

'आपको देखकर लग तो नहीं रहा कि आप ICU में थे..', Salman Khan के सामने सुम्बुल के पिता पर भड़के शालीन और टीना के पेरेंट्स

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 25 Nov, 2022 05:10 PM
'आपको देखकर लग तो नहीं रहा कि आप ICU में थे..', Salman Khan के सामने सुम्बुल के पिता पर भड़के शालीन और टीना के पेरेंट्स

बिग बॉस 16 के घर इस वक्त बड़ा बवाल मचा हुआ है क्योंकि एक्ट्रेस सुम्बुल के पापा ने टीना दत्ता और शालीन को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी जिसके बाद घर का माहौल ही बदल गया। अब वीकेंड के वार में सलमान खान सभी की क्लास लगाएगे। इसका एक प्रोमो सामने आया है जिसमें टीना दत्ता की मां, सुम्बुल के पिता और शालीन के पेरेंट्स दिखाई दे रहे है। वो फेस टू फेस इस मुद्दे पर बात करेंगे।

वीकेंड के वार में आएगी शालीन,टीना और सुम्बुल की फैमिली

वही दूसरी ओर, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने वो सारी बातें घरवालों को सुना दी जो सुम्बुल के पापा ने कही थी जिसके बाद टीना और शालीन का पारा हाई हो गया शालीन गुस्से में सुम्बुल से कहते है कि यार प्लीज दूर रहो ना मुझसे..वही टीना कहती है कि अपनी बेटी संभाल नहीं पा रहे और दूसरों की बेटी पर ऊँगली उठा रहे है...अब वीकेंड के वार में उनकी फैमिली बैठेगी और सलमान के सामने सारी बात होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रोमो में शालीन के पापा और टीना की मम्मी, सुम्बुल के पापा से कहते है कि आपको देखकर लग तो नहीं रहा कि आप ICU में थे...आप तो एकदम अच्छे दिख रहे हो...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सुम्बुल के पिता पर भड़के टीना-शालीन के पेरेंट्स

रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान ने सुम्बुल के पिता पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा,  "आपने हॉस्पिटल का बहाना लेकर अपनी बच्ची से बात करने की कोशिश की है." शालीन के पिता ने इसपर कहा, "आपको मौका मिला तो आपने उसका मिसयूज किया है." वही दूसरी ओर सुम्बुल के पिता ने टीना की मम्मी से कहा, "टीना ने न जाने कितने शब्द कहे हैं, क्या आपको एक बार भी लगा उसके लिए माफी मांगनी चाहिए." जवाब में टीना की मम्मी ने कहा, "क्यों माफी मांगूं. हम लोग किंडरगार्डन स्कूल में नहीं भेजे बच्ची को, बिग बॉस में भेजा है. इस देश में बेटियों को लक्ष्मी मानते हैं. लेकिन उसी बेटी को आप जानबूझकर अपनी बेटी को गालियां सिखा रहे हो.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान सुम्बुल के पिता से कहते है कि आपको लगता है कि शो के अंदर आपकी बेटी पर बहुत जुल्म हो रहा है फिर शालीन के पापा कहते है कि रिमोट कंट्रोल से चलाने की कोशिश कर रहे है..फिर टीना दत्ता की मां कहती है कि आप सही हो आपकी बेटी सही है बाकी सब गलत है...

बता दें कि सुम्बुल के पिता हाल में ही मीडिया के सामने भी आए थे और उन्होंने कहा था कि उनकी ब्लड प्रेशर काफी बढ़ गया था जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। बेहोशी की हालत में उन्होंने सुम्बुल से बातें कही और इसके लिए उन्होंने टीना की मम्मी से माफी भी मांगी।

अब इस मुद्दे पर बिग बॉस के घर के अंदर भी बवाल मचा हुआ है और बाहर भी..अब देखना होगा कि यह लड़ाई कहां तक जाएगी।

Related News