22 DECSUNDAY2024 10:57:20 PM
Nari

माता बनी कुमाता,  मां ने 13 साल के बेटे के साथ मिलकर तीन महीने की बच्ची की कर दी हत्या

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Oct, 2021 04:02 PM
माता बनी कुमाता,  मां ने 13 साल के बेटे के साथ मिलकर तीन महीने की बच्ची की कर दी हत्या

 कहावत ये भी है कि बेटा भले कलियुगी हो जाए…लेकिन मां कभी ‘कुमाता’ नहीं हो सकती। इस कहावत को गलत साबित किया है एक मां ने, जिसने अपने  जिगर के टुकड़ों की बेरहमी से हत्या कर दी। 3 महीने की मासूम बच्ची को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वह इसे पैदा नहीं करना चाहती थी। इस सब में उसने अपने 13 साल की बेटे की भी मदद ली। 


पति से अलग रह रही थी महिला 

यह दर्दनाक घटना देखने को मिली पुणे के यरवदा इलाके में। अपने पति से अलग रह रही महिला के किसी और के साथ अवैध संबंध थे। ऐसे  में जब वह बच्चे को पैदा नहीं करना चाहती थी। लेकिन जब बच्ची का जन्म हो गया तब भी  आरोपी महिला को उस पर प्यार नहीं आया और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मासूम को मारने की योजना बनाई। 

पत्थरों के नीचे मिला शव 

महिला ने बच्ची को मारने के बाद अपने 13 साल के बेटे को शव को नदी के कंटेनर में फेंकने को कहा। पुलिस ने शक होने पर महिला से बात की, जिसके बाद महिला के जुर्म से पर्दा उठा। जांच करने पर पुलिस काे बच्ची का शव पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी और 13 साल के बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। 

Related News