23 DECMONDAY2024 5:09:10 PM
Nari

Vastu Tips: परिवार की सुख- समृद्धि के लिए करें ये आसान सा उपाय, सारी समस्याएं होगीं दूर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 Dec, 2022 03:14 PM
Vastu Tips: परिवार की सुख- समृद्धि के लिए करें ये आसान सा उपाय, सारी समस्याएं होगीं दूर

हर व्यक्ति अपने परिवार को खुशियां देने की कोशिश करता है लेकिन कई बार हर संभव प्रयास करने के बावजूद भी घर में समस्याएं और झगड़ा बना रहता है। ऐसे में व्यक्ति तनाव में चला जाता है। दरअसल वास्तु शास्त्र  के अनुसार कि इन सब परेशानियों के पीछे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी एक अहम कारण है। जहां घर में सकारात्मक ऊर्जा होने से आर्थिक समृद्धि, सुख, अच्छी सेहत और परिवार के सदस्यों में प्रेम की वृद्धि होती है तो वहीं घर में नकारात्मक ऊर्जा की वजह से व्यक्ति को आर्थिक हानि, कार्यों में रुकावट, रोग और परिवार में मतभेद का सामना करना पड़ता हैं। वास्तु शास्त्र में कपूर के कुछ ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं। जिन्हें यदि रोज रात को सोने से पहले कर लिया जाए तो सारी समस्याएं तो दूर होती ही हैं रिश्तों में प्रेम भी बढ़ता है। तो चलिए जानते हैं उपाय।

PunjabKesari


कपूर के ये उपाय बढ़ाता है पति-पत्नी में प्रेम

पति-पत्नी का रिश्ता जीवनभर साथ निभाने का होता है और  जब इनमें किसी भी तरह का झगड़ा होता है तो पूरे परिवार पर प्रभाव पड़ता है। यदि पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है तो रात को सोने से पहले शयन कक्ष में कपूर जलाकर दिखाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ता है। रोजाना कपूर जलाने से इसकी खुशबू शांती प्रदान करती है। इससे तनाव दूर होता है और रिश्ते सुलझाने में मदद मिलती है।

PunjabKesari

परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ाने के लिए

परिवार के सदस्यों में प्रेम बढ़ाने और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रतिदिन शाम को पूजन के बाद कपूर जलाकर   पूरे घर में दिखाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता बढ़ती है, जिससे परिवार के सदस्यों में तालमेल बैठाने में सहायता मिलती है और कार्यों में आने वाली बाधाएं भी दूर होती हैं। यदि इस कार्य को संध्या आरती के साथ ही सुबह को भी किया जाए तो और भी ज्यादा शुभ रहता है।

सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए

रोजाना रात को सोने से पहले चांदी की छोटी सी कटोरी में कपूर जलाकर रसोई में दिखाना चाहिए। मान्यता है कि इससे अन्न और धन के भंडारे खाली नहीं होते हैं और बरकत बनी  रहती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जब प्रतिदिन रात में परिवार के सभी सदस्य खाना खा लें, तो रसोई की साफ-सफाई करने के बाद ही यह उपाय करें। 

Related News