![मेहंदी सेरेमनी के फंक्शन में ट्राई करें ये 7 तरह के Outfits](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_5image_15_41_178702580mainmahendi2-ll.jpg)
शादी के सारे फंक्शन होने वाली दुल्हन के लिए बहुत ही खास होते हैं। लड़कियां रीति-रिवाजों और धार्मिक परंपरा के मुताबिक ही सारे आउटफिट्स कैरी करती हैं। उन्हीं सारे फंक्शन में से मेंहदी का फंक्शन भी बहुत ही खास होता है। मेहंदी फंक्शन में आप इस तरह के ऑउटफिट्स ट्राई कर सकते हैं। आइए आपको मेहंदी फंक्शन के लिए कुछ आइडियाज बताते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_42_135166710under-mehandi.jpg)
क्रॉप टॉप और स्कर्ट
आप अपनी मेंहदी में क्रॉप टॉप और स्कर्ट जैसा ऑउटफिट कैरी कर सकती हैं। यह एक इंडो वेस्टर्न फ्यूजन है। आप इस लुक को अपनी मेंहदी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_42_353736679crop-top-or-skirt.jpg)
अनारकली सूट
आप मेहंदी फंक्शन के लिए अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। अनारकली सूट में आप ग्रीन और येलो कलर का सूट अपनी मेंहदी फंक्शन के लिए डाल सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_42_562809864anarkali-suit.jpg)
लहंगा
आप मेंहदी सेरेमनी के लिए लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। यह एक एथनिक आउटफिट है । आप ग्रीन या फिर येलो कलर का लहंगा अपनी मेंहदी में डाल सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_44_054684026lehnga.jpg)
प्लाजो और कुर्ती
आप ट्रेडिश्नल लुक के लिए प्लाजो और कुर्ती अपनी आउटफिट के लिए कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में भी कम्फर्टेबल होगा और आप मेहंदी का फंक्शन बहुत ही आसानी से एन्जॉय कर सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_44_277066666plazo-kurti.jpg)
शरारा सूट
आप मेहंदी फंक्शन के लिए शरार सूट भी ट्राई कर सकती हैं। यह ट्रेडिश्नल होने के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी होगा। हैवी बार्डर और मंहगी एम्ब्रोइडरी वाला शरारा आप मेहंदी लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_44_530138904sharara-suit.jpg)
गाउन
आप मेहंदी फंक्शन के लिए गाउन भी डाल सकती हैं। सिंपल और ट्रेडिश्नल गाउन के साथ आप अपनी लुक को बेहतर टच दे सकती हैं।
![35 Mehndi Outfits for Brides to be - Mehndi Dresses that stand out](https://getethnic.com/wp-content/uploads/2019/08/Mehndi-Dresses-for-Brides-and-Bridesmaids-22.jpeg)