आईना अब सिर्फ सुबह तैयार होने के लिए चेहरा देखने की वस्तु नहीं रह गया बल्कि लोग अब इसे इंटीरिया डैकोरेशन का खास हिस्सा मानते हैं। जब मॉर्डन घर के इंटीरियर डिजाइन की बात आती है तो दर्पणों से सजी दीवारों की अहमियत भी बढ़ जाती है। एंटीक से लेकर विंटेज तक, घर को खूबसूरत दिखाने के लिए लोग डिफरेंट डिजाइन्स वाले मिरर घर में लगाते हैं।
हालांकि कुछ लोगों को समय नहीं आता कि घर की सजावट के लिए कैसे और कहां मिरर लगाएं। आईना घर को स्टाइलिश दिखाते हैं इसलिए सिर्फ दीवारों की सुंदरता या दरारों को छिपाने के लिए कहीं भी आईना ना लगाएं।
परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप अपनी स्वीट होम डैकोरेशन के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं मिरर डैकोरेशन के यूनिक आइडियाज...
अगर छोटे कमरे को स्पेशियस लुक देना हैं तो बड़े आकारवाले आईनें लगाएं।
सीढ़ियों के आसपास की जगह को स्पेशियस लुक देने के लिए के लिए भी आप मिरर लगा सकते हैं।
अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो फ्रेम वाले मिरर से सजावट करें।
अलग-अलग शेप्स, पैटर्न व स्टाइल वाले मिरर का आर्टवर्क बनाकर दीवारों पर लगाएं।
कोलार्ज स्टाइल मिरर भी आपकी दीवारों को यूनिक लुक देगा।
खराब व पुराने शीशे से घर की सजावट करने की बजाए उसे फूलों से डैकोरेट करके लगाएं।
जयपुरी प्रिंट स्टाइल मिरर का ट्रैंड भी आजकल खूब देखने को मिल रहा है।