28 DECSATURDAY2024 7:40:48 PM
Nari

छोटा घर भी दिखेगा बड़ा, स्मार्ट तरीके से करें Mirror Decor

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Jun, 2021 01:49 PM
छोटा घर भी दिखेगा बड़ा, स्मार्ट तरीके से करें Mirror Decor

आईना अब सिर्फ सुबह तैयार होने के लिए चेहरा देखने की वस्तु नहीं रह गया बल्कि लोग अब इसे इंटीरिया डैकोरेशन का खास हिस्सा मानते हैं। जब मॉर्डन घर के इंटीरियर डिजाइन की बात आती है तो दर्पणों से सजी दीवारों की अहमियत भी बढ़ जाती है। एंटीक से लेकर विंटेज तक, घर को खूबसूरत दिखाने के लिए लोग डिफरेंट डिजाइन्स वाले मिरर घर में लगाते हैं।

PunjabKesari

हालांकि कुछ लोगों को समय नहीं आता कि घर की सजावट के लिए कैसे और कहां मिरर लगाएं। आईना घर को स्टाइलिश दिखाते हैं इसलिए सिर्फ दीवारों की सुंदरता या दरारों को छिपाने के लिए कहीं भी आईना ना लगाएं।

PunjabKesari

परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप अपनी स्वीट होम डैकोरेशन के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं मिरर डैकोरेशन के यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

अगर छोटे कमरे को स्पेशियस लुक देना हैं तो बड़े आकारवाले आईनें लगाएं।

PunjabKesari

सीढ़ियों के आसपास की जगह को स्पेशियस लुक देने के लिए के लिए भी आप मिरर लगा सकते हैं।

PunjabKesari

अगर एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं तो फ्रेम वाले मिरर से सजावट करें।

PunjabKesari

अलग-अलग शेप्स, पैटर्न व स्टाइल वाले मिरर का आर्टवर्क बनाकर दीवारों पर लगाएं।

PunjabKesari

कोलार्ज स्टाइल मिरर भी आपकी दीवारों को यूनिक लुक देगा।

PunjabKesari

खराब व पुराने शीशे से घर की सजावट करने की बजाए उसे फूलों से डैकोरेट करके लगाएं।

PunjabKesari

जयपुरी प्रिंट स्टाइल मिरर का ट्रैंड भी आजकल खूब देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

Related News