22 DECSUNDAY2024 11:43:28 AM
Nari

अभी से पार्टिज के शौकीन है ये छोटे स्टार्स किड्स, हर पार्टी में आते हैं नजर!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 03 Feb, 2023 04:09 PM

बॉलीवुड इंडस्ट्री जितना अपने काम के लिए फेमस है उतना ही अपनी पार्टीज के लिए भी। बड़े नामी स्टार्स से लेकर उनके बच्चे तक इन पार्टीज का हिस्सा होते हैं। आए दिन इनकी पार्टीज होती ही रहती है।  स्टार्स के छोटे-छोटे बच्चे अभी से ही पार्टीज अटैंड करने लगते हैं। हाल ही में एकता कपूर ने अपने बेटे रवि कपूर की बर्थ डे पार्टी रखी थी जिसमें बी-टाउन के लगभग सारे बड़े स्टार्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे और अब कल शाम करण जौहर के ट्विंस का बर्थ डे था जिसमें स्टार्स बच्चों को साथ लेकर पहुंचे थे चलिए आपको कुछ ऐसे ही स्टारकिड्स बताते हैं जो हर बच्चा पार्टी में नजर आते हैं।

PunjabKesari

करीना और सैफ के लाडले तैमूर अली खान

तैमूर अली खान की पॉपुलेरिटी तो उनके पैदा होते ही शुरू हो गई थी। एक तो वह बहुत क्यूट है दूसरे नवाब खानदान से। तीसरा बेबो के लाडले घूमने फिरने के भी शौकीन है। कोई बर्थ-डे पार्टी हो या वेकेशन, तैमूर अली खान अक्सर कैमरे में कैद हो जाते हैं। हाल ही में भी वह मम्मी करीना के साथ करण जौहर की पार्टी में पहुंचे हालांकि अभी उनके छोटे भाई जेह कम ही लाइमलाइट में रहे हैं।

 

शिल्पा शैट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा और बेटी समीषा कुंद्रा

शिल्पा के बच्चे भी अक्सर पैपाराजी के कैमरा फोक्स पर रहे हैं। वियान अक्सर बी-टाउन की हर बच्चा पार्टी में दिखते हैं। करण की पार्टी में भी शिल्पा अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आई। अक्सर कही घूमने और शॉपिंग के समय भी वियान औऱ समीषा नजर आ ही जाते हैं।

PunjabKesari

सोहा अली खान की बेटी इऩाया नोमी खेमू

सोहा अली खान की बेटी इनाया नोमी खेमू भी अपने कजिन भाई तैमूर की तरह बहुत क्यूट हैं। इनाया भी लगभग हर पार्टीज में शिरकत किए दिखती हैं और लाइमलाइट में बनी रहती है।

 

रितेश और जेनेलिया के बेटे रियान और राहिल

लाइमलाइट बटौरने के मामले में रितेश जेनेलिया के बेटे रियान और राहिल भी पीछे नहीं है।  अक्सर हर पार्टीज में उन्हें भी स्पॉट कर ही लिया जाता है।  हालांकि दोनों बच्चों का संस्कारी स्टाइल भी चर्चा में बना रहता है।

PunjabKesari

अर्पिता खान शर्मा के बच्चे आहिल और आयत

सलमान खान की बहन अर्पिता के दोनों बच्चे आहिल और आयत भी हर पार्टी में नजर आते हैं हालांकि इनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा नहीं होगी लेकिन पार्टीज में मम्मी के साथ जरूर नजर आते हैं।

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आऱाध्या

आराध्या अब बड़ी हो चुकी है हालांकि वह भी शुरू से ही लाइमलाइट में रही हैं। जहां जहां मम्मी वहां वहां आराध्या।

PunjabKesari

शाहरुख के बेटे अबराम

शाहरूख के सबसे छोटे बेटे अबराम भी खूब लाइमलाइट बटौरते हैं हालांकि वह कम ही नजर आते हैं लेकिन जब बाहर निकले तो पैपाराजी उन्हें घेर ही लेते हैं।

 

भारती सिंह के बेटे लक्ष्य लिम्बाचिया

भारती सिंह के बेटे लक्ष्य़ भी लाइमलाइट में ही रहते हैं लेकिन पार्टीज में नहीं बल्कि मम्मी के बलॉग के जरिए। अक्सर भारती बेटे गोले के साथ ब्लॉग शेयर करती है जिसे फैंस बहुत पसंद भी करते हैं।

PunjabKesari

करण जौहर के ट्विंस रूही और यश जौहर

करण जौहर के दोनों ही बच्चे बड़े क्यूट है और अपनी क्यूटनेस से वह लाइमलाइट बटौर ही लेते हैं। हालांकि वह पापा के साथ कम ही स्पॉट होते हैं लेकिन किड्स पार्टी में वह जरूर पहुंचे हैं।

हालांकि इंडस्ट्री में और भी कई स्टारकिड्स है लेकिन वह इन बच्चों जितने लाइमलाइट में नहीं रहे। जैसे अनुष्का विराट की बेटी वामिका कोहली, संजय दत्त के ट्विंस इकरा और शाहरान, नेहा धूपिया के बच्चे मेहर और गुरिक बेदी, शाहिद मीरा के बच्चे मीशा और जैन कपूर, सनी लियोनी की बेटी निशा और ट्विंस बेटे, करिश्मा के बेटे, एकता कपूर के बेटे और भतीजे यह भी स्टारकिड्स हैं लेकिन कैमरे से दूर ही रहते हैं। अनुष्का विराट की बेटी वामिका कोहली, संजू बाबा के बच्चों को इन पार्टीज में कभी नहीं देखा गया। आपको क्या लगता है कि कौन सा स्टारकिड सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटौरता है।
 

Related News