05 MAYSUNDAY2024 11:42:44 AM
Nari

UTI से छुटकारा दिलवाएंगे ये कारगर घरेलू नुस्खे, यूरिन में खून, दर्द, जलन और बदबू से मिलेगी राहत!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 10 Aug, 2023 01:13 PM
UTI से छुटकारा दिलवाएंगे ये कारगर घरेलू नुस्खे, यूरिन में खून, दर्द, जलन और बदबू से मिलेगी राहत!

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) एक प्रकार का यूरिन इंफेक्शन है, जिससे महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पीड़ित रहती है। एक रिपोर्ट की मानें तो गंदे वॉशरूम के इस्तेमाल के कारण लगभग 50% महिलाएं यूरिन इंफेक्शन का शिकार हो जाती हैं। जानिए इस समस्या से बचने के कुछ सरल घरेलू उपाय...

PunjabKesari

क्या है यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन

यूरिन इंफेक्शन तब होता है जब मूत्राशय और उसकी नली संक्रमित हो जाती है। जिसे नॉमर्ल भाषा में मूत्राशय में होने वाली सूजन कहा जाता है। यूरिन इंफेक्शन कई कारणों से हो सकता है, जिसमें लंबे समय तक यूरिन को रोक कर रखना, डायबिटीज, प्रेग्नेंसी, मोनोपॉज के समय इंफेक्शन आदि हो सकते हैं.

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन के लक्षण

- बार- बार यूरिन आना

- यूरिन कम आना

- यूरिन आते समय जलन होना

- पेट के निचले हिस्से में ज्यादा दर्द होना

- बुखार

- उल्टी जैसा महसूस होना

- यूरिन से खून आना

- गंदा और बदबूदार यूरिन आना

PunjabKesari

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से बचने के घरेलू उपाय

इलायची

यूरिन इंफेक्शन से बचने के लिए इलायची काफी कारगर है। इसके लिए 5-6 इलायची के दानों के निकालकर पीस लें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच सौंठ का पाउडर मिला लें। इसके बाद इसमें सेंधा नमक और थोड़ा सा अनार का रस मिलाकर गुनगुने पानी पी लें।

नारियल पानी

नारियल पानी आपके पेट को ठंडा रखने में मदद करता है, जिससे आपको यूरिन करते समय जलन से छुटकारा मिलता है।

PunjabKesari

चावल का पानी

अगर आपको ज्यादा जलन हो रही है तो आधा गिलास चावल का पानी में थोड़ी सी चीनी डालकर पी लें। इससे लाभ मिलेगा।

हल्दी

काले तिल को अदरक के साथ पीस लें। इसके बाद इसमें चौथी चम्मच हल्दी और थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दिन में 3 से 4 बार खा लें।

PunjabKesari

सेब का सिरका

सेब का सिरका यूरिन इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर है। इसके लिए एक गिलास  गुनगुने पानी में 2 चम्मच सेब का सिरका में एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसका सेवन करें।

PunjabKesari

दही

दही में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिससे आपके शरीक से हानिकारक बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं, जिससे आपको यूरिन इंफेक्शन से आपका बचाव हो पाएगा। दही के अलावा आप छाछ और दूध का सेवन भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News