26 DECTHURSDAY2024 7:29:14 PM
Nari

स्किन रैशेज हो या बेजान बाल, गर्मियों की हर प्रॉब्लम का हल हैं ये देसी नुस्खे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 13 Apr, 2022 11:30 AM
स्किन रैशेज हो या बेजान बाल, गर्मियों की हर प्रॉब्लम का हल हैं ये देसी नुस्खे

क्या चेहरे पर बिलकुल भी ग्लो नहीं रहता? चेहरे पर पिंपल्स होने शुरू हो जाते हैं और बाल भी बेजान और ड्राई दिखने लगते हैं तो और कुछ नहीं बस ये पैक लगाना शुरू कर दें। आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड पैक बताएंगे जो चेहरे से लेकर होंठों, बालों से जुड़ी हर ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर कर देंगे।

शाइनी बालों के लिए पैक

एलोवेरा जेल में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने से बाल शाइनी होंगे और झड़ेंगे भी नहीं।

PunjabKesari

गर्मियों में ऐसे करें होंठों की केयर

चीनी में शहद मिलाकर होंठों पर स्क्रबिंग करें। इससे डेड स्किन निकाल जाएगा और होंठ मिलायम होंगे।

मेहंदी से बाल नहीं होंगे ड्राई

मेहंदी में अंडा, आंवला या कॉफी पाउडर मिलाकर लगाने से बाल ड्राई नहीं होते और शाइन भी करते हैं।

मजबूत बालों के लिए खाएं काली किशमिश

रोजाना मुट्ठीभर भिगी हुई काली किशमिश खाने से बाल काले, घने और मजबूत होते हैं।

रैशेज या पिंपल्स

गर्मियों में स्किन पर रैशेज या पिंपल्स हो जाए तो मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर लगाएं।

PunjabKesari

डेड स्किन निकालने के लिए पैक

चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए चंदन और गुलाबजल से बना फेस पैक लगाएं। इससे स्किन ग्लो भी करेगी।

आइब्रो बनवाने के बाद रैशेज का इलाज

आइब्रो बनवाने के बाद उस जगह पर एलोवेरा जेल या बर्फ लगाएं। इससे जलन या रैशेज नहीं होंगे।

मजबूत नाखून

रात को सोने से पहले नाखूनों पर ऑलिव ऑयल लगाएं। इससे नाखून तेजी से बढ़ेंगे।

सिल्की-शाइनी बालों के लिए पैक

नारियल तेल को हल्का गर्म करके सिर में लगाएं। फिर एक तौलिए को गर्म पानी डुबोकर सिर पर 5 मिनट लपेटें। ओवरनाइट या 3-4 घंटे बाद माइल्ड शैंपू से बाल धोएं। नियमित ऐसा करने से दो मुंहे बालों की समस्या भी नहीं होगी और बाल शाइनी व सिल्की भी रहेंगे।

PunjabKesari

Related News