डायबिटीज की समस्या से आजकल आम हो गई है। ज्यादातर लोगों में ये समस्या देखने को मिलती है। सर्वे के मुताबिक 37.3 मिलियन लोग डायबिटीज से ग्रस्त है। गलत लाइफस्टाइल और खान-पान के कारण लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। आप शुरुआत में ही ऐसे खाने से दूरी बना लें जो आपके शरीर में डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी को बढ़ावा दे रहा है। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन सी चीजें है जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं...
फ्राइड खाने से बनाएं दूरी
फ्राइड खाना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। आप डाइट में ऐसे खाने से बिल्कुल परहेज करें। इसका सेवन करने से आपका ब्लड शुगर लेवल असुंतलित हो जाता है। जिसकी वजह से आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं। फ्राइड खाने के आपका शुगर लेवल भी बढ़ जाता है।
मैदा से बने पदार्थों से बनाएं दूरी
डायबिटीज से ग्रस्त लोगों के लिए मैदा बहुत ही हानिकारक हो सकता है। आपको मैदे से बनी चीजों से दूरी बनाई रखनी चाहिए। ये चीजें आपके शुगर लेवल को बढ़ा देती हैं जिसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है। मैदे में ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है जो आपके शुगर लेवल को बढ़ा सकती है।
आलू से करें परहेज
आलू रसोई में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है। हर सब्जी में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आलू डायबिटीज के रोगियों के लिए जहर हो सकता है। इसमें कार्बोहाइड्रेट और ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ही घातक होती है।
फ्लेवर्ड दही
डायबिटीज की रोगियों को किसी भी तरह के फ्लेवर्ड दही का सेवन नहीं करना चाहिए। इसमें चीनी की मात्रा बहुत ही अधिक पाई जाती है। इसके अलावा इसमें कई तरह की आर्टिफिश्यल चीजें भी पाई जाती हैं जो आपके ब्लड शुगर का लेवल बढ़ा सकती हैं। इसलिए डायबिटीक मरीजों को इस दही से दूरी बनानी चाहिए।