22 DECSUNDAY2024 1:52:05 PM
Nari

शादी के लिए परफेक्ट रहेगी ये शिफॉन साड़ियां, इन बॉलीवुड दीवाज से लें Styling Ideas

  • Edited By palak,
  • Updated: 22 Jun, 2022 01:53 PM
शादी के लिए परफेक्ट रहेगी ये शिफॉन साड़ियां, इन बॉलीवुड दीवाज से लें Styling Ideas

गर्मियों के मौसम में शादी हो तो सबसे बड़ी परेशानी यही रहती है कि कैसे वेडिंग आउटफिट सेलेक्ट करें। हैवी लहंगा पहनने के बारे में सोचना भी मुश्किल हो जाता है। समर वेडिंग के लिए लड़कियां ऐसे आउटफिट चाहती हैं जो पहनने में भी लाइट वेट हों और उनके खूबसूरती को भी चार-चांद लगा दें। आप इन बॉलीवुड दीवाज के जैसे शिफॉन साड़ी अपने किसी खास की शादी में पहन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में....

सोनम कपूर 

आप सोनम कपूर की तरह सिंपल और व्हाइट कलर की शिफॉन साड़ी कैरी कर सकती हैं। साथ में एक्ट्रेस ने सिल्वर हैंडबैग लिया हुआ है जो उनकी लुक को और भी निखार रहा है। सिंपल और क्लासी ऑउटफिट के लिए आप सोनम से इंस्पीरेशन ले सकती हैं।

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण 

दीपिका की तरह व्हाइट फ्लॉवर प्रींटेड साड़ी वेडिंग फंकशन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। एक्ट्रेस की लुक को चार चांद लगा रही साड़ी आप भी कैरी कर सकती हैं। यह शिफॉन साड़ी लाइट वेट होने के साथ-साथ क्लासी भी है। 

PunjabKesari

कटरीना कैफ 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं रहती। एक्ट्रेस आए दिन अपनी ड्रेसिंग सैंस से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। आप कटरीना की तरह लाइट पिंक साड़ी विद ग्रे और गोल्ड एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी शादी में ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

कियारा अडवाणी 

एक्ट्रेस कियारा एडवाणी भी लुक्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। आप कियारा की तरह कंप्लीट फ्लोरल प्रिंट शिफॉन साड़ी अपने किसी खास दोस्त की शादी में पहन सकती हैं। साथ में हाई बन जुड़े और लाइट मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

PunjabKesari

जाह्नवी कपूर 

दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर भी फैशल क्वीन हैं। एक्ट्रेस अपनी अदाओं के जरिए फैंस के दिल पर राज करती हैं। आप जाह्नवी से वेडिंग आउटफिट के लि इंस्पीरेशन ले सकती हैं। जाह्नवी की तरह आप क्रीम गोल्ड साड़ी शादी में कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज उनके लुक को चार-चांद लगा रहा है। 

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा 

आप एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से भी ड्रेसिंस सेंस के लिए इंस्पीरेशन ले सकते हैं। शादी में कई तरह आप प्रियंका की तरह लाइट पिंक साड़ी पहन सकती हैं। एक्ट्रेस की तरह साइड जुड़ा करके आप उसमें फूल भी लगा सकती हैं। सिंपल मेकअप के साथ अपने लुक को आप कंप्लीट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कंगना रनौत 

गौसिप क्वीन कंगना रनौत भले ही विवादों में घिरी रहती हैंष । लेकिन फैशन के मामले में कंगना किसी को पीछे नहीं छोड़ती। आप एक्ट्रेस की तरह मल्टी कर्लड सिंपल साड़ी अपने किसी खास के शादी फंकशन के लिए कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari
 

Related News