23 DECMONDAY2024 3:04:59 PM
Nari

Dada Saheb Phalke Awards में दिखा 90 के स्टार्स का जलवा, शाहरुख समेत इन एक्टर्स ने मारी बाजी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Feb, 2024 05:03 PM
Dada Saheb Phalke Awards में दिखा 90 के स्टार्स का जलवा, शाहरुख समेत इन एक्टर्स ने मारी बाजी

बेहद प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का हाल ही में आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के लेकर टीवी तक के स्टार्स ने हिस्सा लिया। मुंबई के ताज लैंड्स एंड में 20 फरवरी में आयोजित इस अवॉर्ड फंक्शन में 90 के स्टार्स का बोल- बाला रहा। शाहरूख खाना, रानी मुखर्जी और बॉबी देओल जैसे स्टार्स ने बाजी मारी। आइए नजर डालिए विनर्स की पूरी लिस्ट पर...

इन स्टार्स ने मारी बाजी

बेस्ट एक्टर - शाहरुख खान (जवान) 

बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)

मोस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस- नयनतारा 
 

PunjabKesari

बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल ) 

बेस्ट डायरेक्टर- संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)

बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल- आयुष्मान खुराना (ड्रीम गर्ल 2)

बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल- सान्या मल्होत्रा (कटहल)

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- डिंपल कपाड़िया (पठान) 

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स)- करीना कपूर खान (जानेजां) 

मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस- अदा शर्मा (द केरल स्टोरी)

बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स)- एटली (जवान)

PunjabKesari

बेस्ट एक्ट्रेस  (क्रिटिक्स)- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)

PunjabKesari

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल - वरुण जैन ('तेरे वास्ते', 'जरा हटके जरा बचके' )

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल - शिल्पा राव ('बेशर्म रंग', 'पठान')

क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज इन ए वेब सीरीज - करिश्मा तन्ना (स्कूप)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - अनिरुद्ध रविचंदर

टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर - गुम है किसी के प्यार में

बेस्ट एक्टर इन ए टेलीवीजिन सीरीज - नील भट्ट

PunjabKesari

बेस्ट एक्ट्रेस इन ए टेलीवीजिन सीरीज - रूपाली गांगुली

इन दो दिग्गजों को मिला खास अवॉर्ड

इस अवॉर्ड सेरेमनी की खास बात ये रही कि इसमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दो दिग्गज कलाकारों को खासतौर पर सम्मानित किया गया। अंगूर, पीकू, घर एक मंदिर और घायल जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी को सिनेमा में उनके कॉन्ट्रिब्यूशन (आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री) के लिए सम्मानित किया गया। उनके अलावा पिछले 6 दशक से अपनी मखमली आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर ((आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री)  के जे येसुदास को भी संगीत जगत में उनके शानदार योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Related News