20 JULSUNDAY2025 5:53:14 AM
Nari

आग में झुलस रहे बेटे को बचाने दौड़ी बेबस मां, अहमदाबाद हादसे की सबसे दर्दनाक तस्वीर आई सामने

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Jun, 2025 04:35 PM
आग में झुलस रहे बेटे को बचाने दौड़ी बेबस मां, अहमदाबाद हादसे की सबसे दर्दनाक तस्वीर आई सामने

नारी डेस्क:  चौदह वर्षीय आकाश पाटनी अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज छात्रावास भवन के पास अपने परिवार की चाय की दुकान के पास एक पेड़ के नीचे सो रहा था, जब भाग्य के क्रूर मोड़ ने उसे विमानन की सबसे खराब आपदाओं में से एक में खींच लिया। इस बीच उसकी बेबस मां की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपने बच्चे को बचाने की हरसंभव कोशिश करती नजर आई। 
 

यह भी पढ़ें: लंदन से नानी का बर्थडे मनाने आई दो बहनों की दर्दनाक कहानी
 

एयर इंडिया की अहमदाबाद-लंदन उड़ान गुरुवार को दोपहर 1:39 बजे यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ समय बाद एक बड़े आग के गोले में बदल गई, जिससे विमान में सवार 242 लोगों में से सभी की मौत हो गई, जमीन पर मरने वालों में आकाश भी शामिल था। आकाश चाय की दुकान के पास एक पेड़ के नीचे सो रहा था, जो उस छात्रावास की इमारत से सटा हुआ है जिसमें विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उस समय उसकी मां सीताबेन चाय बना रही थी। पहले, एक बड़ा धातु का टुकड़ा आकाश के सिर पर गिरा और फिर वह आग की लपटों में घिर गया।
 

यह भी पढ़ें: एक साल के बच्चे को मिला जिंदगी भर का गम
 

आकाश को बचाने के असफल प्रयास के दौरान उसकी सीताबेन गंभीर रूप से जल गई। इसी बीच एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें बेबस मां अपने बच्चे को बचाने के लिए आग की लपटों के बीच दौड़ती नजर आई। हालांकि यह बेबस मां चिखती रही चिल्लाती रही लेकिन वह उसका बच्चा उसकी आंखों के सामने ही आग के चपेटे में आ गया। बताया जा रहा है कि आकाश का शव पहचान से परे जला हुआ था और उसके पिता ने डीएनए परीक्षण के लिए नमूने दिए हैं। 

Related News