05 DECFRIDAY2025 4:41:00 PM
Nari

अमरनाथ से पहली तस्वीर आई सामने, घर बैठें करें 7 फीट ऊंची हिम शिवलिंग के दर्शन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 May, 2025 11:15 AM
अमरनाथ से पहली तस्वीर आई सामने, घर बैठें करें 7 फीट ऊंची हिम शिवलिंग के दर्शन

नारी डेस्क: अमरनाथ से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर वायरल हो गई है और इससे कई कठिनाइयों का सामना करने के बाद पवित्र तीर्थस्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हो गया है। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। 

PunjabKesari
 इस बार बर्फ का शिवलिंग करीब 7 फीट ऊंचा है, जिसके दर्शन कर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। यात्रा में दो मार्ग होंगे, बालटाल मार्ग और पहलगाम मार्ग। यहां यह उल्लेखनीय है कि, 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा इस यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही उन्होंने अनिवार्य चिकित्सा प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो। जो गर्भवती हैं उन्हें भी अनुमति नहीं दी जाएगी, भले ही वे अनिवार्य चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।

PunjabKesari
इस यात्रा के लिए पंजीकरण पीएनबी, एसबीआई, यस बैंक, जेएंडके बैंक में किया जा रहा है। पंजीकरण प्रक्रिया में कुल 533 नामित शाखाएं शामिल हैं। वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर एलजी ने अमरनाथ यात्रा 2025 से पहले श्रीनगर में यात्रियों के लिए चल रहे इंतजामों की समीक्षा की। अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई को दोनों मार्गों - अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गंदेरबल जिले में बालटाल से एक साथ शुरू होने वाली है। यात्रा 9 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी। 
 

Related News