09 JANTHURSDAY2025 11:15:59 AM
Nari

ऐश्वर्या को अपनी बहू बनाने के लिए बेताब था बच्चन परिवार, अचानक घर पहुंच गए थे रिश्ता लेकर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Nov, 2024 07:50 PM
ऐश्वर्या को अपनी बहू बनाने के लिए बेताब था बच्चन परिवार, अचानक घर पहुंच गए थे रिश्ता लेकर

नारी डेस्क: बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अलगाव की अफवाहों के बीच, अभिनेत्री का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिषेक द्वारा उन्हें प्रपोज करने के बाद की घटनाओं के बारे में बता रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे 'रोका' सेरेमनी के लिए बच्चन परिवार शॉर्ट नोटिस पर पहुंच गया था। 

PunjabKesari
वीडियो में, अभिनेत्री को 'रोका' समारोह के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात करते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि यह उत्तर भारत में अपनाई जाने वाली प्रथा है और ऐश्वर्या कर्नाटक से होने के कारण इस बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं। उन्होंने वीडियो में कहा- "अभिषेक न मुढे  प्रपोज किया जो कि आश्चर्यजनक था, लेकिन आपको अभी भी पता नहीं है कि अगले दिन क्या बातचीत होने वाली है। मुझे तो यह भी नहीं पता था कि 'रोका' नाम की कोई चीज होती है। अचानक, उनके घर से हमारे घर पर कॉल आता है और अभिषेक कहते हैं, 'हम आ रहे हैं'"। 

PunjabKesari
अभिनेत्री ने तब साझा किया कि चूंकि अभिषेक का परिवार 'रोका' समारोह के लिए उनके घर पहुंचने वाला था, उनके पिता शहर से बाहर थे। जब अभिषेक को इस बारे में बताया तो वो बोले-  'मैं  अपने परिवार को रोक नहीं सकता। हम  रास्ते पर हैं आपके घर आ रहे हैं'। मैं कहती हूं, 'हे भगवान'। तो यह रोका मेरे पिता के बीना हो रहा था"।

PunjabKesari
अभिषेक के अभिनेत्री निमरत कौर के साथ उनकी फिल्म 'दसवीं' की शूटिंग के दौरान उलझने की अफवाहें जोरों पर हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ऐश्वर्या अपने पति और उनके परिवार से अलग रह रही हैं फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजित सरकार ने किया है।
 

Related News