01 MAYWEDNESDAY2024 9:47:38 PM
parenting

अगर अकेला स्कूल जाता है बच्चा तो यूं सिखाएं उन्हें ट्रैफिक Rules- Nari

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 15 Sep, 2018 12:01 PM
अगर अकेला स्कूल जाता है बच्चा तो यूं सिखाएं उन्हें ट्रैफिक Rules- Nari

कई बार स्कूल और घर में ज्यादा दूरी ना होने के कारण बच्चे अकेले ही वहां चले जाते हैं। हमे उन्हें यूं तो बहुत एहतियात देते हैं परंतु उन्हें ट्रैफिक सुरक्षा नियमों की जानकारी देना भूल जाते हैं। बच्चे सुरक्षित रूप से स्कूल आ जा सकें। इसके लिए जरूरी हैं कि उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाए। 
 

 

1. ध्यान रखें कि आपके बच्चे एक ही रूट से प्रतिदन आएं-जाएं और वह रास्ता सुरक्षा की दृष्टि से भी सही होना चाहिए। उन्हें एेसे रास्ते से भेजें जिसमें सड़क पर कम-से -कम क्रासिंग हो ताकि उन्हें बार-बार सड़क पार ना करनी पड़ी।

PunjabKesari
2. किसी भी तरह का गैजेट जैसे मोबाइल, वीडियो गेम, टैबलेट एवं आई पैड इत्यादि उन्हें देंने से बचें ताकि बच्चे सड़क पर फोन पर बात करते हुए, गाने सुनते हुए या गेम खेलते हुए किसी दुर्घटना का शिकार ना हों। 

 

 

3. अपने बच्चों को सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहें। चाहे वे पैदल जाते हों या वैन एवं बस में उन्हें पता होना चाहिए कि वैन में कैसे बैठना है। यदि आगे की सीट पर बैठ हैं तो बैल्ट लगा कर बैठें। सड़क पार कर रहे हैं सिग्नल देख कर करें। अपने बच्चों को लाल, हरी और पीली बत्ती का फर्क समझाएं। 

 

 

4. दस साल से कम उम्र के बच्चों के साथ किसी बड़े का होना जरूरी है। उन्हें कभी भी सड़क पर अकेले ना छोड़ें। जब तक कि उनमें सड़क नियमों को समझने की परिपक्वता ना आ जाएं।

 

5. अपने बच्चों को अजनबियों से सावधान रहने को कहें। उन्हें समझाएं किसी भी अजनबी से कोई भी गिफ्ट, टॉफी या खाने की चीज ना लें और ना ही उनके साथ कहीं जाएं। 

PunjabKesari

6.बच्चों को समझाएं कि सड़क के किनारे से सिग्नल को देखकर और जेब्रा क्रासिंग पर ही सड़क पार करें। 

 

 

7. बच्चों को बताएं कि बस से उतरने के बाद हमेशा उसके सामने से ही जाएं ताकि ड्राइवर उन्हें जाते हुए देख सके।  ड्राइवर को भी बस या वैन को अोवरलोड करने से मना करें। 

 

 

8. बच्चों को समझाएं कि कभी भी सड़क पर मस्ती-मजाकर करते हुए दौड़ ना लगाएं। कार पार्किंग के बीच में ना भागें। एेसा करना उनके साथ-साथ ड्राइवर के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। 

 

 

9. अपने बच्चों को अपने मोबाइल और घर के नंबर, घर का पता, स्कूल का पता याद करवा दें ताकि जरूरत पड़ने पर या किसी मुसीबत में वे आपसे संपर्क कर सकें। 

 

 

10. यदि आपके बच्चे बाइक, स्कूटर या स्केट बोर्ड से स्कूल जाते हैं तो उन्हें हैलमेट पहनने को जरूर कहें। उनकी सुरक्षा करने के लिए ध्यान दें कि वे इसका पालन कर रहे हैं या नहीं। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News