बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच में कुछ दिनों से जंग छिड़ी हुई है। वह सोशल मीडिया पर लगातार एक-दूसरे पर निशाने साध रही हैं। अब हाल ही में तापसी पन्नू ने कंगना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना स्टार किड्स का सपोर्ट करती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो को शेयर कर तापसी ने कैप्शन में लिखा, 'ओ.. सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है. चलो इसे समझना थोड़ा आसान था। हो गया सॉल्व, सिंपल। हमारे 'क्षेत्र' या उनके 'क्षेत्र' में अब सभी अच्छे हैं मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार।'
एक अन्य वीडियो शेयर कर तापसी ने लिखा, 'अरे! तो अब फाइनल क्या है? मैटर करता है कि आप इनसाइडर हो या नहीं। यार, ये सब कुछ बहुत कन्फूजिंग होता जा रहा है। मैं साइन आउट करने जा रही हूं। इससे पहले मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है।' कंगना इस वीडियो में महेश भट्ट की तारीफ कर रही हैं।'
बता दें कंगना ने नेपोटिज्म के मुद्दे के बीच ही स्टार किड्स के साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था। कंगना ने स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू का नाम लेते हुए तंज कसा था कि इंडस्ट्री में ऐसा मूवी माफिया है जो उनकी चापलूसी नहीं करता वो आउटसाइडर का करियर को बर्बाद करता है।