पुरुष के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर चलने के बावजूद आज भी महिला अपने ही घर में बदसलूकी की शिकार हैं। domestic violence यानि घरेलू हिंसा आज भी उतनी है जितनी पहले थी क्योंकि इसकी शुरुआत कोई पराया नहीं बल्कि कोई अपना ही करता है। परिवार वाले शुरु से ही उसे बर्दाश्त करने, कम बोलने और पति के हर सही गलत फैसले को मानने की हिदायत देते हैं। बॉलीवुड में कुछ समय पहले आई फिल्म कबीर सिंह में दिखाया गया था कि प्यार में मारा थप्पड़ गलत नहीं है जबकि लोगों द्वारा इसका काफी विरोध किया गया था। वहीं हाल ही में रिलीज हुई तापसी की फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर कबीर सिंह फिल्म के लिए भी एक तमाचा है।
वहीं तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी और बॉलीवुड रीमेक कबीर सिंह नशीले पदार्थों का सेवन, अपमानजनक रिश्तों को चित्रित करने के लिए विवादों के केंद्र में रही थी। जिसमें गलत तरीके से घूरने और थप्पड़ को लेकर अलोचना भी की गई। वहीं दोनों फिल्म के निर्देशक संदीप वांगा ने कहा- "जब आप प्यार में गहराई से होते हैं और एक महिला (और इसके विपरीत) से गहराई से जुड़े होते हैं, यदि आपके पास एक दूसरे को थप्पड़ मारने की स्वतंत्रता नहीं है, तो मुझे वहां कुछ भी दिखाई नहीं देता है।" जिसके बाद शोभा डे, गोल्डी बहल, सोना महापात्रा सहित कई बॉलीवुड सितारों ने फिल्म निर्देशक की टिप्पणी को पूरी तरह से खारिज किया।
वहीं तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ इन सब सवालों के लिए बहुत ही करारा थप्पड़ है जिसमें बताया गया कि रिश्ते में प्यार के साथ सम्मान होना भी जरुरी है। यह फिल्म एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें पत्नी अपने पति से तलाक लेना चाहती है क्योंकि पति ने ऑफिस पार्टी में सबके सामने उसे थप्पड़ मारा था।
वही ट्वीटर पर ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने कहा कि- यह कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी के लिए करारा जवाब है क्योंकि किसी भी रिश्ते में हिंसा स्वीकार्य नहीं है। एक यूजर ने कहा कि थप्पड़ का ट्रेलर बहुत ही हानिकारक है। निश्चिय रुप से कबीर सिंह के प्यार के गलत विचार के लिए यह एक तंग थप्पड़ है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP