22 DECSUNDAY2024 5:14:34 PM
Nari

स्वरा ने मांगा सीएम योगी से इस्तीफा, बोलीं- रेप महामारी फैलाई

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Sep, 2020 04:35 PM
स्वरा ने मांगा सीएम योगी से इस्तीफा, बोलीं- रेप महामारी फैलाई

यूपी के हाथरस इलाके में गैंगरेप का शिकार हुई 19 वर्षीय पीड़िता ने बीते दिन दिल्ली के एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना से जहां देशभर के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है वहीं बाॅलीवुड इंडस्ट्री को भी इस दरिंदगी ने हिला कर रख दिया है। सेलेब्स ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है। इसी बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देने के लिए कहा है। 

PunjabKesari

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, 'यह समय है योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके रहते हुए यूपी में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से टूट गया है। उनकी नीतियों ने जातिगत संघर्ष, फर्जी मुठभेड़, गिरोह युद्ध और उत्तर प्रदेश में रेप की महामारी फैलाई है। हाथरस मामला केवल एक उदाहरण है।'

 

इससे पहले स्वरा भास्कर ने मंत्री रामदास आठवले पर भी तंज कसा था। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अच्छा होता अगर मंत्री आठवले जी यह सपोर्ट हाथरस सामूहिक बलात्कार की पीड़िता जिनका निधन हुआ है, उसे और उसके परिवार को भी देते।' 

 

गौरतलब है कि 14 सितंबर को यूपी के हाथरस इलाके में गैंगरेप का शिकार हुई 19 वर्षीय पीड़िता ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में बीते दिन दम तोड़ दिया। बता दें आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर उसकी जीभ काट दी थी ताकि वह कुछ बोल न सके। उनकी दरिंदगी यही नहीं रूकी, वह लड़की चलकर अपने घर ना जा सके इसलिए उन्होंने बेरहमी से उसकी रीढ़ की हड्डी तक तोड़ डाली।

Related News