22 DECSUNDAY2024 8:04:05 PM
Nari

सुजैन खान की बहन ने उठाए पीएम केयर्स फंड पर सवाल, कही ये बात

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 10 May, 2020 03:01 PM
सुजैन खान की बहन ने उठाए पीएम केयर्स फंड पर सवाल, कही ये बात

कोरोनावायरस का कहर तो देश में रोजाना बढ़ता जा रहा है ऐसे में सरकार ने आर्थिक मदद के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया है जिसमें बहुत से सेलेब्स मदद के लिए आगे आ रहे है। अभी तक बहुत से बॉलीवुड स्टार्स इस में डोनेशन कर चुके है लेकिन अगर वहीं हम देश के हालात देखे तो प्रवासी मजदूर इस समय सबसे मुश्किल समय में है। वह इस समय न ही अपने घर जा पा रहे है और न ही वह यहां रूक रहे है आखिर यहां बिना किसी काम के रूके भी कैसे। इन्ही बातों पर सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने सवाल उठाए।

फराह खान अली के अंदाज से कौन वाकिफ नही है, फराह के बेबाक बोल किसी से छिपे नही है और इस बार भी फराह ने बेबाक अंदाज में अपनी राय रखी। फराह के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की सरकार जरूरतमंदों के लिए सही तरीके से इंतजाम नही कर रही। ट्वीट कर फराह लिखती है, ' देश के कई लोगों को ये तक नहीं पता कि इस मुश्किल दौर में वो कैसे अपनी आजीविका चलाएंगे, लेकिन फिर भी भारत सरकार ने इन लोगों के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया है, बावजूद पीएम केअर्स फंड में डोनेशन के।' 

फराह के ट्वीट के बाद लोग भी अपनी राय रख रहे है कुछ सरकार पर उंगली उठा रहे है वहीं कुछ फराह की बात को गलत कह रहे है।

Related News