22 DECSUNDAY2024 9:07:20 PM
Nari

बेटी के बर्थडे पर Emotional हुई सुष्मिता सेन, एक्ट्रेस ने बेटियों को दिया बाप जैसा प्यार

  • Edited By palak,
  • Updated: 29 Aug, 2022 11:57 AM
बेटी के बर्थडे पर Emotional हुई सुष्मिता सेन, एक्ट्रेस ने बेटियों को दिया बाप जैसा प्यार

बॉलीवुड एक्ट्रेस पिछले दिनों फैंस की चर्चा का विषय बनी हुई थी। एक्ट्रेस ने जब से ललित मोदी के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशयल किया था। तब से वह फैंस से लाइमलाइट ले रही थी। सुष्मिता सेन की दो बेटियां भी हैं। हाल ही में उनकी छोटी बेटी अलीशा का 13वां जन्मदिन था। बेटी के जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने उसकी प्यारी सी तस्वीर शेयर कर उसे बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। 

इमोशन्ल पोस्ट शेयर कर अलग अंदाज में किया बर्थडे विश 

सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इमोशनल अंदाज में बेटी की तस्वीर के साथ उसे बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि - 'मेरे प्यार को 13वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अलीशा का अर्थ है नोबेल। भगवान के द्वारा प्रोटेक्टेड और भगवान का दिया हुआ गिफ्ट और यह बात सच है कि तुम मेरे लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं हो। मैं  उसकी आंखों में, उसके विश्वास में और सबसे जरुरी उसके काम में प्यार की पवित्रता और पावर ऑफ डिविनिटी देखती हूं। मैं एक बेहतर इंसान हूं क्योंकि मैं अलीसा की मां हूं। आपके स्वास्थ्य और खुशी के लिए हमेशा शोना । दीदी एंड आई लव यू इनफिनिटी ।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

दो बेटियों को लिया है गोद 

आपको बता दें सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है। अलीशा के अलावा उनकी एक बेटी रेनी भी हैं। रेनी 22 साल की हो चुकी हैं। सुष्मिता अक्सर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती ही रहती हैं। बिजी शैड्यूल के बाद भी एक्ट्रेस अपने बच्चों को पूरा समय देती हैं। इसलिए उन्हें फैंस भी स्ट्रॉन्ग और परफेक्ट मदर कहते हैं। 

ललिता मोदी के साथ रिलेशन के रहे थे चर्चे

सुष्मिता सेन पिछले दिनों ललिता मोदी के साथ अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में थी। ललिता मोदी ने 14 जुलाई को सुष्मिता के साथ तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वे दोनों एक रिलेशन में हैं। तस्वीरें पोस्ट करते ललिता ने कैप्शन में लिखा - 'लंदन में एक चक्करदार वैश्विक दौरे के बाद मालदीव परिवारों के साथ सार्डिनिया मेरे बेहतर दिखने वाली साथी सुष्मिता सेन। इससे बेहतर साथी मेरे लिए नहीं हो सकता था। एक नई शुरुआत आखिरकार एक नया जीवन। प्यार में मतलब शादी नहीं है। लेकिन भगवान की कृपा से वह भी होगा। मैने अभी सिर्फ यह बताया है कि हम दोनों साथ हैं।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lalit Modi (@lalitkmodi)

सुष्मिता ने अकेले की दोनों बेटियों की देखभाल 

सुष्मिता ने एक अकेली मां होकर अपनी दोनों बेटियों की परवरिश की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि - 'जब उनकी बड़ी बेटी रेनी स्कूल से वापिस आई तो अपने पिता के बारे में पूछा था। उस समय उसे मैंने मुस्कुरा कर शिवलिंग की ओर दिखाया और बोला-यही तुम्हारे पिता है।' 

PunjabKesari

बेटियों को देती हैं पूरा समय 

सुष्मिता भले ही एक एक्ट्रेस रही हैं लेकिन उन्होंने अपनी बेटियों को भी पूरा समय दिया है। अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों से आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि वह अपने बेटियों के साथ कितना अच्छा समय एन्जॉय बिताती हैं। 

PunjabKesari

Related News