22 DECSUNDAY2024 4:40:25 PM
Nari

Sushmita Sen ने शादी पर किया चौंकाने वाला खुलासा , बोलीं- 'मुझे पति चाहिए, लेकिन'!

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Aug, 2023 06:28 PM
Sushmita Sen ने शादी पर किया चौंकाने वाला खुलासा , बोलीं- 'मुझे पति चाहिए, लेकिन'!

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज ताली को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस सीरीज में वो एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की भूमिका निभा रही हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड की उन actresses में से हैं, जिन्होंने अब तक शादी नहीं की है। वो एक सिंगल मदर हैं, उन्होंने दो बेटियां एडॉप्ट की हैं जिनकी वह अकेले ही देखभाल करती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के फैंस अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल करते रहते हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने खुद इस बात से पर्दा उठा दिया है कि आखिर उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है.....

PunjabKesari

इस वजह से एक्ट्रेस नहीं कर रही हैं शादी

पूर्व मिस यूनिवर्स ने कभी अपनी पर्सनल लाइफ को किसी से छिपाकर नहीं रखा है।  एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में सभी जानते हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन के शो में इस बारे में शादी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया की वह तो शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनकी बेटियों ने उनके इस विचार को पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि हमें पिता की जरूरत नहीं है। एक्ट्रेस कहती हैं- ' उन्हें फादर फिगर की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ वही मिस करते हैं, जो आपके पास होता है। अगर आपके पास कभी ये था ही नहीं, तो आप उसकी कमी कैसे महसूस करेंगे। कॉन्सेप्ट ये है कि अब जब मैं उनसे कहती हूं कि मैं शादी करना चाहती हूं, तो उनका रिएक्शन होता है- 'क्या? लेकिन क्यों? हमें पिता नही चाहिए।' मैंने उनसे कहा, लेकिन मुझे एक पति चाहिए और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है।तो हम अक्सर इसे लेकर मजाक करते रहते हैं।'

PunjabKesari

बता दें, सुष्मिता सेन एक सिंगल मदर हैं। उन्होंने साल 2000 में बेटी रेने को गोद लिया था और इसके बाद साल 2010 में अलीशा को एडॉप्ट किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन की नई वेब सीरीज ताली की बात करें तो सीरीज में एक ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत का स्ट्रगल दिखाया गया है। जो खुद के लिए तो लड़ती है, साथ ही साथ अपनी पूरी कम्यूनिटी के लिए हमेशा खड़ी होती है।
PunjabKesari

Related News