नारी डेस्क: सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। अपनी पूरी रफ्तार पर चल रही ट्रेन को एक लहंगे के चलते ब्रेक लगानी पड़ी। इस घटना के बाद दिल्ली से वाराणसी तक हड़कंप मच गया, एक लहंगे के चलते ट्रेन में सवार यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा, चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़ें: बार-बार पेशाब आना हो सकता है बच्चेदानी में गांठ के संकेत
दरअसल सोमवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही वन्देभारत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। वहां से कुछ ही दूरी पर शांति नगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन चालक के ओएचई में लाल रंग का कुछ फंसा हुआ देखाई दिया जिसके बाद उसने रिस्क ना लेते हुए तुरंत ब्रेक लगा दी और इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दी गई।
यह भी पढ़ें: गंजापन हटाने की चाहत 65 लोगों को पड़ गई भारी
माना जा रहा है कि ये लहंगा कहीं से उड़ता हुआ ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर (OHE) में जा फंसा। वहां से धुआंं निकलने के चलते ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। इसके बाद इलेक्ट्रिक स्टाफ के लोगों ने तुरंत लहंगा हटाकर सप्लाई चेक की और लगभग 20 मिनट बाद रास्ता क्लियर करके वंदेभारत को वहां से रवाना किया गया।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।