23 DECMONDAY2024 2:52:55 AM
Nari

धर्मेंद्र के लिपलॉक सीन पर तोड़ी बेटे सनी देओल ने चुप्पी, बोले - 'मेरे पापा कुछ भी कर सकते हैं...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 07 Aug, 2023 06:14 PM
धर्मेंद्र के लिपलॉक सीन पर तोड़ी बेटे सनी देओल ने चुप्पी, बोले - 'मेरे पापा कुछ भी कर सकते हैं...'

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र देओल इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर ने शबाना आजमी के साथ लिपलॉक किया है। ऐसे में 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र का इस दौरान लिपलॉक सीन फैंस को रास नहीं आया और उन्हें एक्टर को काफी ट्रोल भी किया है। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही दोनों का यह सीन लाइमलाइट में बना हुआ है। ऐसे में इस पर अब धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है और सबको जवाब दिया है। 

'मेरे पापा कुछ भी कर सकते हैं' 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी देओल ने पापा धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर जवाब दिया है। एक्टर ने कहा कि - 'मेरे पापा कुछ भी कर सकते हैं, मैं तो यही कहूंगा कि वो अकेले ऐसे एक्टर हैं जो इसे कैरी कर सकते हैं।' इसके अलावा सनी ने यह भी बताया कि उन्होंने अभी तक पापा की फिल्म नहीं देखी है। 'मैं इतनी फिल्में नहीं देखता हूं, मैं खुद की फिल्म भी ज्यादा नहीं देखता।'

PunjabKesari

इस सीन पर अभी तक नहीं की बात

इसके अलावा सनी ने यह भी बताया कि उन्होंने किसिंग सीन के बारे में अभी तक पिता से कोई बात नहीं की है। 'मैं इस बारे में पापा से कैसे बात कर सकता हूं। वो एक ऐसी शख्सियत हैं जो कोई भी रोल कैरी कर सकते हैं।'

PunjabKesari

काफी फेमस हुई है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 

वहीं धर्मेंद्र स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात करें तो इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रॉल में है। फिल्म में भारत में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री भी कर ली है। वहीं अब आने वाले दिनों में सनी अपने पिता को टक्कर देते दिखने वाले हैं। एक्टर की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। वहीं सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त हैं। 

PunjabKesari

 

Related News