नारी डेस्क: इस समय भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के ही चर्चे हो रहे हैं। चेहरे पर सफलता की मुस्कान लिए सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने घर वापिसी की। नौ महीने बाद पृथ्वी पर पहुंची सुनीता की पहली तस्वीरें सामने आ चुकी है। NASA ने चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की पुष्टि की।
बता दें कि फ्लोरिडा में स्प्लैशडाउन के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन से सबसे पहले बाहर निकलने वाले अंतरिक्ष यात्री निक हेग रहे। दूसरे नंबर पर बाहर रूसी अंतरिक्ष यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीसरे अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर रहे। इसके बाद सुनीता विलियम्स को निकाला गया।
पिछले साल वह जून में आठ दिन के मिशन के लिए ISS (International Space Station) पर गई थी लेकिन तकनीकी ख़राबी के चलते सुनीता नौ महीने अंतरिक्ष में फ़ंसी रही । इसी बीच दुनिया उनकी सुरक्षित वापसी की दुआयें करती रही। कई लोग सुनीता विलियम्स के निजी जीवन के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक रहे। वो सुनीता के परिवार , पढ़ाई और कमाई के बारे में सब जानना चाहते है। चलिए, आइए इसी बारे में आपको बताते हैं…
सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) भारतीय मूल से हैं। हाल ही मे एक इंटरव्यू में सुनीता विलियम्स की मां ने कहा था, ''मैं उसे कोई सलाह नहीं देती। वह जानती है कि क्या करना है। वह एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री है।'' सुनीता ने उनसे कहा था, ‘सब कुछ ठीक होने वाला है मेरी चिंता मत करो।’
सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के पति का नाम माइकल जे विलियम्स है और उनकी शादी को 20 साल हो गए हैं। सुनीता के पति माइकल लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं।
रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक, माइकल यूएस मार्शल के रूप में काम करते हैं, जो कानून को बनाए रखने और न्यायपालिका की रक्षा करने के लिए जिम्मेदार है।
सुनीता विलियम्स और माइकल जे विलियम्स पहली बार साल 1987 में मैरीलैंड के एनापोलिस में नौसेना अकादमी में मिले थे।
नासा में शामिल होने से पहले सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) हेलीकॉप्टर उड़ाती थीं। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर उन्होंने शादी कर ली।
रिपोर्ट्स की माने तो माइकल हिंदू रीति-रिवाज का अनुसरण करते हैं और उन्होंने सुनीता की आध्यात्मिक मान्यताओं का भी समर्थन किया है। अपने अंतरिक्ष मिशनों के दौरान सुनीता विलियम्स अपने साथ श्रीमद्भागवद्गीता सहित पवित्र हिंदू ग्रंथ, ओम का प्रतीक और भगवान शिव की पेंटिंग भी ले जा चुकी हैं।
सुनीता की कोई संतान नहीं है, हालांकि, विलियम्स ने पहले अहमदाबाद से एक लड़की को गोद लेने की इच्छा जताई थी । वह pet lover हैं।
सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) का जन्म ओहायो के यूक्लिड में हुआ था जबकि मूल रूप से वह भारतीय है। विलियम्स का पैतृक परिवार भारत के झूलासन से है। सुनीता के पिता दीपक पांड्या गुजरात के मेहसाणा जिले के एक भारतीय-अमेरिकी न्यूरोएनाटोमिस्ट थे और उनकी मां उर्सुलाइन बोनी पांड्या एक स्लोवेनियाई-अमेरिकी हैं।
तीन भाई-बहनों में सुनीता विलियम्स सबसे छोटी हैं। सुनीता विलियम्स के भाई जे थॉमस उनसे चार साल बड़े हैं और बहन दीना अन्नाद तीन साल बड़ी हैं।
विलियम्स ने साल 1983 में नीधम हाई स्कूल से ग्रेजुएशन क़ी और साल 1987 में यूएस नेवल एकेडमी से भौतिक विज्ञान में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली। साल 1995 में सुनीता ने फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की।
अगस्त 2024 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में सुनीता के पति माइकल ने अंतरिक्ष में काम के प्रति सहजता और समर्पण का जिक्र करते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन उनकी पत्नी की 'खुशहाल जगह' बताया।
बहुत से लोगों के दिमाग़ में ये बात भी आती है कि सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) का सैलरी पेकेज कितना होगा तो बता दें कि कई समाचार रिपोर्टों के अनुसार, एक बेहद अनुभवी अंतरिक्ष यात्री के रूप में सुनीता विलियम्स GS-15 कैटेगरी में आती हैं, जिसका अनुमानित वार्षिक वेतन $152,258 यानी क़रीब 1.31 करोड़ रुपये है।
वही मार्का डॉट कॉम के अनुसार, सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की अनुमानित संपत्ति 5 मिलियन डॉलर है। सैलरी के अलावा, नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को कई और तरह के लाभ भी मिलते हैं, जिसमें हेल्थ इंश्योरेंस, एडवांस मिशन ट्रेनिंग, मनोवैज्ञानिक सहायता और यात्रा भत्ते शामिल रहते हैं ।