23 DECMONDAY2024 3:52:15 AM
Nari

सिर्फ इस कारण से बच्चों को भारत में नहीं पढ़ाना चाहते थे Suniel Shetty, खुद किया Actor ने खुलासा

  • Edited By palak,
  • Updated: 03 Jul, 2023 03:28 PM
सिर्फ इस कारण से बच्चों को भारत में नहीं पढ़ाना चाहते थे Suniel Shetty, खुद किया Actor ने खुलासा

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसके कारण वह सुर्खियों में बन गए हैं। एक्टर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने अपने बच्चों को भारतीय स्कूल में नहीं पढ़ाया। एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने खुलासा किया है कि वह चाहते थे कि उनके बच्चे आथिया और आहान  दोनों को एक सिंपल परवरिश मिले। उन्होंने बताया कि आथिया ने तो आखिरी मूमेंट पर यह फैसला लिया था कि वह फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं तब तक उसका कॉलेज में भी एडमिशन हो चुका था लेकिन शुरुआत से ही आथिया की फिल्मों में दिलचस्पी रही थी। 

इसलिए भेजा बच्चों को विदेश 

एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के चैलेंजिंग फ्रेज के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि फिल्मों के कारण उन्हें मिलने वाले क्रिटिसिज्म का असर सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि उनके परिवार पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि - 'मैंने सोच लिया था कि मैं अपने बच्चों को इंडियन स्कूल में नहीं बल्कि एक ऐसे स्कूल में डालूंगा जहां अमेरिकन बॉर्ड और फैकल्टी हो, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि उन्हें कोई स्पेशल ट्रीटमेंट दें या फिर उन्हें इस चीज को लेकर ट्रोल करें कि वह किसके बच्चे हैं। मैंने कह दिया था कि इन्हें ऐसी दुनिया में भेजो जहां किसी को कोई बात का फर्क नहीं पड़ता कि वो कौन हैं। शायद मुझे इसका फायदा भी मिला है मुझे याह है कि उस समय मेरे पापा ने कहा था कि इसका मतलब होगा कि बहुत सारे पैसे लेकिन मैंने उन्हें इस बात के लिए मना लिया था।' 

PunjabKesari

कभी भी बच्चों को एक्टर बनने के लिए नहीं कहा 

एक्टर ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपने बच्चों को एक्टर बनने के लिए नहीं कहा ना ही उन पर कभी इस बात का जोर डाला। 'आथिया ने तो कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था लेकिन उसने आखिरी मूमेंट पर यह फैसला ले लिया कि वह एक्टिंग करना चाहती है। हम आथिया के एडमिशन के लिए अटलांटा गए थे, उसने कॉलेज देखा सब कुछ हो गया था लेकिन वहां से लौटते हुए उसने मुझसे कहा कि वो एंटरटनेमेंट और फिल्म बिजनेस में रहना चाहती है।' 

PunjabKesari

1992 में आई फिल्म से किया था सुनील शेट्टी ने डेब्यू

सुनील शेट्टी ने 1992 में आई फिल्म 'बलवान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इसके बाद उन्हें फिल्म 'मोहरा' से ज्यादा लोकप्रियता मिली। वहीं इसी साल एक्टर की फिल्म 'गोपी किशन' भी आई थी। आखिरी बार एक्टर को ऐमजॉन की टीवी सीरिज 'टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में देखा गया था। इसी फिल्म से सुनील शेट्टी ने ओटीटी फिल्मों में डेब्यू किया था। 

PunjabKesari

Related News