29 DECSUNDAY2024 5:55:36 AM
Nari

वहीदा रहमान ने तोड़ी उम्र की बेड़ियां, 85 साल की उम्र में कर रही हैं Wildlife Photography

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 Feb, 2023 11:50 AM
वहीदा रहमान ने तोड़ी उम्र की बेड़ियां, 85 साल की उम्र में कर रही हैं Wildlife Photography

सपनों को हासिल करने की कोई उम्र नहीं होती, इस बात को कई लोग अपनी जिंदगी में साबित भी कर चुके हैं। इन्हीं लोगों में से बॉलीवुड सिनेमा की एक जानी मानी एक्ट्रेस वहीदा रहमान भी शामिल हैं। वहीदा रहमान ने 85 साल की उम्र में अपने सपने यानी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की शुरुआत की है। एक्ट्रेस ने अपने इस सपने को पूरा करके हर किसी महिला के लिए एक मिसाल कायम की है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे एक्ट्रेस ने इस उम्र में अपने सपनों को पूरा किया है...

फोटोग्राफी के अलावा स्कूबा डाइविंग में भी दिलचस्पी 

वहीदा रहमान को सिर्फ फोटोग्राफी ही बनीं बल्कि स्कूबा डाइविंग में भी बहुत ही दिलचस्पी है। उन्होंने ट्विंकल खन्ना को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि - 'आप और कौन सी चीजें जिंदगी में अजमाना चाहती हैं' इस प्रश्न का जवाब देते हुए वहीदा रहमान ने कहा था कि वह स्कूबा डाइविंग करना चाहेंगी। ट्विंकल ने यह ट्वीट अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि - 'वहीदा रहमान सबके लिए एक प्रेरणा है, 81 साल की उम्र में वह जिस हिम्मत के साथ वहीदा रहमान वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी कर रही और स्कूबा डाइविंग जानना चाहती हैं वो काबिले तारीफ है।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashvi (@kashvi_rekhy)

तस्वीरें लेना बहुत पसंद है

वहीदा रहमान ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि - 'मुझे हमेशा से ही तस्वीरें लेना बहुत ही पसंद है। जब मैं छोटी थी, मैं सेट पर अपने साथ एक छोटा सा कैमरा भी ले जाती थी। वही शौक हमेशा से रहा है। जब बात वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की आती है तो मैं बहुत ही खुश होती हूं। इससे पहले हमारे पास फोटोग्राफी सीखने के लिए स्कूल या शिक्षक नहीं थे। इसलिए मैं बहुत ही अजीब तरीके से करती थी, लेकिन जब मैं फिल्मों से दूर हो गई तो मेरे पास सीखने के लिए एक पर्याप्त समय था।' 

 

'मैं एक अच्छे शौक का पीछा कर रही हूं' 

आगे बात करते हुए वहीदा ने कहा कि- 'मुझे इस बात की खुशी है कि मैं एक अच्छे शौक का पीछा कर रही हूं, मुझे हमेशा से ही फोटोग्राफी का शौक रहा था, मैं लंबे समय से तस्वीरें भी ले रही हूं, लेकिन ठीक से सीखे बिना ही। मैंने तस्वीरें लेने के लिए पूरे भारत, तंजानिया, नामीबिया, केन्या, अरुणाचल प्रदेश और असम की भी यात्रा की है।' 

PunjabKesari

आज भी है कई महिलाओं के लिए प्रेरणा 

85 साल की उम्र में जैसे एक्ट्रेस वहीदा रहमान अपनी जिंदगी जी रही हैं वो सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है। अक्सर इस उम्र में महिलाएं किसी बीमारी से घिर जाती हैं या जीने की आस छोड़ देती हैं लेकिन जैसे वहीदा रहमान ने इस उम्र में फोटोग्राफी और स्कूबा डाइविंग के जरिए फैंस को प्रेरित किया वह काबिल-ए-तारीफ है। ऐसे में वह इस उम्र में भी बाकी महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं।

PunjabKesari

 


 

Related News