27 DECFRIDAY2024 3:29:48 AM
Nari

Jewellery Trend में हैं 'इश्क पर जोर नहीं' फेम इश्की के ओवरसाइज ईयररिंग्स

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 May, 2021 08:32 PM
Jewellery Trend में हैं 'इश्क पर जोर नहीं' फेम इश्की के ओवरसाइज ईयररिंग्स

वैसे तो कई ऐसी टीवी एक्ट्रेस हैं जो न केवल अपनी एक्टिंग बल्कि फैशन से भी चर्चा में रहती हैं। आज हम उन्हीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस में से एक अक्शिता मुदगल की बात कर रहे हैं। सोनी चैनल के शो 'इश्क पर जोर नहीं' में स्टाइलिश और क्यूट इश्की का किरदार निभाकर अक्शिता ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। अगर बात अक्शिता के ड्रेसिंग स्टाइल की करें तो वो टॉप की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं। वहीं अक्शिता की ईयररिंग्स कलैक्शन भी खूब चर्चा में रहती हैं। चलिए आइए डालते है उनकी खास ईयररिंग्स कलैक्शन पर एक नजर। 

PunjabKesari

उनके वॉर्डरोब में हैंगिंग से लेकर झूमकों तक की खूबसूरत कलैक्शन है जिन्हें किसी भी फेस्टिवल में ट्राई किया जा सकता है।

PunjabKesari

खास बात है कि एक्ट्रेस के सभी ईयररिंग्स ट्रेडीशनल ड्रैसकोर्ड के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

ऐसा नहीं कि उनके पास केवल ट्रेडीशनल वियर के लिए ईयररिंग्स है, बल्कि वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी वह काफी स्टाइलिश व ट्रेंडी ईयररिंग्स ट्राई करती हैं। 

PunjabKesari

अक्शिता के पास बड़े व छोटे झूमकों की काफी खूबसूरत कलैक्शन है जो लड़कियां को खूब पसंद भी आते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह के ईयररिंगस को आप लहंगे व साड़ी या एथनीक कपड़ों के साथ ट्राई कर सकती है।

PunjabKesari 

झूमकों का यह यूनिक स्टाइल भी आपको ट्रैंडी लुक देगा। 

Related News