लड़कियों को फैशनेबल दिखना अच्छा लगता है। मगर अक्सर सबको लगता है कि वो स्टाइलिश सिर्फ वेस्टर्न ड्रेस में ही लग सकती है। लेकिन ऐसा नहीं है आप ट्रेडिशनल में भी स्टाइलिश व फैशनेबल दिख सकती है। आज हम आपके के लिए लेटेस्ट कुर्तों के डिज़ाइन लाए है। यह स्टाइलिश कुर्तों के सामने वेस्टर्न कपड़े भी फीके पड़ जाएंगे।

अगर आपको इंडो-वेस्टर्न लुक पसंद है तो आप स्ट्राइप्ड कुर्ते जरूर ट्राई कर सकते है।

यही-नहीं बनारसी और ब्रॉकेड में भी कुर्ते के नए-नए डिज़ाइन मार्किट में छाए हुए है।












