लड़कियां अक्सर फुटवियर खरीदते वक्त कंफ्यूज हो जाती है क्योंकि मार्केट में इसकी बहुत-सारी वैरायटी मौजूद है। कई बार तो लड़कियां हाई हील्स वाली फुटवियर्स खरीद लेती हैं लेकिन बाद में वो उसमें कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर सकती। ऐसे में फ्लैटफॉर्म स्ट्रैपी डिलाइट्स वाले फुटवियर्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है जो कम्फर्टेबल के साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं।
एक्सपर्ट भी अच्छी सेहत के लिए फ्लैट फुटवियर्स पहनने की ही सलाह देते हैं। ये स्टाइलिश के साथ ड्यूरेबल भी होते हैं, जिन्हें रेगुलर तौर पर कॉलेज, ऑफिस में आराम से पहना जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फ्लैटफार्म फुटवियर्स दिखाएंगे, जिनमें फैशनेबल, स्टाइलिश लुक और कंफर्टेबल होने जैसी सभी खूबियां होंगी।
चलिए आपको दिखाते हैं कुछ स्टाइलिश व कम्फर्टेबल फुटवियर्स जिन्हें आप हर ड्रैस के साथ वियर कर सकती हैं।
टू-टोन लेदर और साबर प्लेटफॉर्म फ्लिप फ्लॉप
लोटस ग्रीन एम्स फ्लैट फुटवियर
एलियास माई पोलो सैंडल
एमरी एक्स मैटेउ स्पार्गी लैदर सैंडल
स्नैक प्रिंट लैदर फुटवियर
अगर आप कुछ स्टालिश पहनना चाहती हैं तो सेमी हील्स भी ट्राई कर सकती हैं।
सर्दियों के लिए आप इस तरह के स्टाइलिश और कम्फर्टेबल फुचवियर चुन सकते हैं।
सॉफ्ट व्हाइट बैली भी सर्दियों में आपको स्टाइलिश लुक देगी।
विंटर के लिए आप इस तरह की हील वाले शू भी ट्राई कर सकते हैं।