22 DECSUNDAY2024 11:58:21 PM
Nari

स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल लुक चाहिए तो ट्राई करें ये Footwear

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 27 Oct, 2021 03:44 PM
स्टाइलिश के साथ कम्फर्टेबल लुक चाहिए तो ट्राई करें ये Footwear

लड़कियां अक्सर फुटवियर खरीदते वक्त कंफ्यूज हो जाती है क्योंकि मार्केट में इसकी बहुत-सारी वैरायटी मौजूद है। कई बार तो लड़कियां हाई हील्स वाली फुटवियर्स खरीद लेती हैं लेकिन बाद में वो उसमें कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर सकती। ऐसे में फ्लैटफॉर्म स्ट्रैपी डिलाइट्स वाले फुटवियर्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है जो कम्फर्टेबल के साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

PunjabKesari

एक्सपर्ट भी अच्छी सेहत के लिए फ्लैट फुटवियर्स पहनने की ही सलाह देते हैं। ये स्टाइलिश के साथ ड्यूरेबल भी होते हैं, जिन्हें रेगुलर तौर पर कॉलेज, ऑफिस में आराम से पहना जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फ्लैटफार्म फुटवियर्स दिखाएंगे, जिनमें फैशनेबल, स्टाइलिश लुक और कंफर्टेबल होने जैसी सभी खूबियां होंगी।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं कुछ स्टाइलिश व कम्फर्टेबल फुटवियर्स जिन्हें आप हर ड्रैस के साथ वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

टू-टोन लेदर और साबर प्लेटफॉर्म फ्लिप फ्लॉप

PunjabKesari

लोटस ग्रीन एम्स फ्लैट फुटवियर

PunjabKesari

एलियास माई पोलो सैंडल

PunjabKesari

एमरी एक्स मैटेउ स्पार्गी लैदर सैंडल

PunjabKesari

स्नैक प्रिंट लैदर फुटवियर

PunjabKesari

अगर आप कुछ स्टालिश पहनना चाहती हैं तो सेमी हील्स भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

सर्दियों के लिए आप इस तरह के स्टाइलिश और कम्फर्टेबल फुचवियर चुन सकते हैं।

PunjabKesari

सॉफ्ट व्हाइट बैली भी सर्दियों में आपको स्टाइलिश लुक देगी।

PunjabKesari

विंटर के लिए आप इस तरह की हील वाले शू भी ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News