05 DECFRIDAY2025 3:17:44 PM
Nari

‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के तीनों सितारों के घर आई बेटी, फैंस ने किया खास नोटिस

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 16 Jul, 2025 02:33 PM
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के तीनों सितारों के घर आई बेटी, फैंस ने किया खास नोटिस

 नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी पहली बेटी के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की है। सिद्धार्थ ने अपनी बेटी के जन्म की जानकारी देते हुए कहा कि उनका दिल खुशियों से भर गया है और उनकी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। इस खबर के बाद उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं।

दिलचस्प बात यह है कि फैंस ने एक खास कनेक्शन भी नोटिस किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन, जिन्होंने साथ में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, तीनों के घर बेटी आई है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं और ‘सारे स्टूडेंट को बेबी गर्ल हुई है’ जैसे कमेंट्स वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा का जन्म 2022 में हुआ था, जबकि वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा जून 2024 में माता-पिता बने। सिद्धार्थ और कियारा ने 2023 में शादी की थी और अब 2025 में वे पेरेंट्स बन गए हैं।

फैंस बेसब्री से तीनों सितारों की बेटियों की झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं। यह खुशी का मौका सभी के लिए खास साबित हुआ है, जहां तीनों सितारों के घर लक्ष्मी आई है और उनके परिवारों में खुशियों की बहार आ गई है।

  

Related News