22 MARSATURDAY2025 8:42:00 PM
Nari

सौतेले भाई आर्य और पिता राज बब्बर ने उड़ाया प्रतीक का मजाक, बोले- मर्द तो शादी करते रहते हैं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Feb, 2025 12:33 PM
सौतेले भाई आर्य और पिता राज बब्बर ने उड़ाया प्रतीक का मजाक, बोले- मर्द तो शादी करते रहते हैं

नारी डेस्क: अभिनेता प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के मुंबई स्थित आवास पर एक निजी समारोह में  प्रेमिका प्रिया बनर्जी से शादी की। हालांकि बब्बर परिवार को शादी का निमंत्रण नहीं मिला था, जिसे लेकर  प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर ने खुलकर बात की है। आर्य ने अपने  स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट के दौरान बब्बर परिवार के कई विवाहों के इतिहास का मज़ाकिया ढंग से संदर्भ दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arya Babbar (@aaryababbar222)

 

बब्बर तो शादी करते रहते हैं? शीर्षक वाले इस शो में आर्य ने मजाकिया टिप्पणी करते हुए कहा-"मैं सहमत हूं, मेरे पिता ने दो बार शादी की, मेरी बहन की भी दो बार शादी हुई है और अब मेरा भाई दूसरी बार शादी कर रहा है। यहां तक ​​कि मेरे कुत्ते हैप्पी की भी दो गर्लफ्रेंड हैं। इसलिए, मुझे दूसरी बार शादी करने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मैं तलाक की जटिलताओं से निपटने के लिए बहुत आलसी हूं।"

PunjabKesari

आर्या ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता राज बब्बर से सलाह ली कि प्रतीक की शादी में आमंत्रित न किए जाने के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब कैसे दिया जाए। आर्या ने अपने पिता की प्रतिक्रिया का खुलासा करते हुए कहा कि- "उन्हें बताएं, मर्द तो शादी करते रहते हैं।" ईटाइम्स के साथ पहले के एक इंटरव्यू में, आर्या ने साझा किया कि बब्बर परिवार को पूरे परिवार के रूप में आमंत्रित नहीं किया गया था।  उन्हें लगा था कि वह और उनके सौतेले भाई करीब हैं।

PunjabKesari
 एक्टर ने प्रतीक को लेकर कहा- "मुझे लगता है कि किसी ने उनके दिमाग पर बहुत ज़्यादा नियंत्रण कर लिया है। वह परिवार के इस पक्ष से किसी से भी जुड़ना नहीं चाहते हैं। उन्होंने किसी को भी न बुलाने का फैसला किया है।" उनका कहना है कि प्रतीक को कम से कम उनके पिता राज बब्बर को तो बुलाना चाहिए था। उन्होंने कहा- "जीवन किसी फिल्म से कम नहीं है, घर में कोई न कोई उन्हें प्रभावित कर रहा है। मैं यह नहीं सोचना चाहता कि यह प्रतीक खुद है, और मुझे नहीं लगता कि वह ऐसे हैं।"

Related News

News Hub