कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद की पूरा देश तारीफ कर रहा है। सोनू सूद ने ना सिर्फ लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाए। वह अभी भी लगातार लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। हाल ही में सोनू सूद यूपी की एक बेटी की मदद के लिए आगे आए और हमेशा के लिए उसकी जिंदगी को बदल दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीमारी की वजह से यूपी की रहने वाली प्रतिभा चलने में असमर्थ थी। डाक्टरों ने भी उसे लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके बाद सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई गई। एक्टर ने प्रतिभा के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया और उसे उसके पैरों पर भी खड़ा कर दिया। इस बात की जनकारी खुद सोन सूद ने ट्वीट कर दी है। दरअसल, एक शख्स ने एक्टर को टैग करते हुए लिखा, 'आपने प्रतिभा का इलाज करवाकर इतिहास रचा है। उत्तर प्रदेश हमेशा आपका ऋणी रहेगा। सम्पूर्ण भारत वर्ष के पीड़ितों की आवाज़ सोनू सूद जी बन चुके हैं, कोटी कोटि प्रणाम।'
जिसके बाद सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'जब सब ने बोल दिया था की प्रतिभा की बीमारी का कोई इलाज नहीं और अब सालों बाद वो अपने पैरों पर वापिस खड़ी होगी। यूपी की इस बच्ची की कहानी ने इतिहास लिख दिया है। धन्यवाद।'
आपको बता दें यूपी के भदोही की रहने वाली प्रतिभा का बीमारी की वजह से आधा शरीर सुन पड़ गया था। वह बिस्तर पर बैठे रहने के लिए मजबूर हो गई थी। लेकिन सोनू सूद की मदद से प्रतिभा का इलाज हुआ और अब उसकी सेहत में काफी सुधार है। गौरतलब है कि सोनू सूद ने लोगों को रोजगार देने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाई। यहां तक कि उन्होंने जरूरतमंद लोगों को रहने के लिए घर का भी इंतजाम किया।