23 DECMONDAY2024 4:40:40 AM
Nari

Bigg Boss से निकलते ही सोनिया का फूटा विकी पर गुस्सा, बोलीं- 'उन्हें सबको भिड़वाकर! '

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 29 Oct, 2023 05:55 PM
Bigg Boss से निकलते ही सोनिया का फूटा विकी पर गुस्सा, बोलीं- 'उन्हें सबको भिड़वाकर! '

सोनिया बंसल का बिग- बॉस का सफर खत्म हो चुका है। शो के दूसरे हफ्ते में वो बाहर हो गईं हैं। घर के बाहर आती ही उन्होंने घर के लोगों की पोल खोलना चालू कर दिया है। उन्होंने अंकिता के साथ विक्की के व्यवहार पर भी बात की। वहीं उन्हें राइडर से मिले धोखे का भी गम है....

राइडर से धोखे की नहीं थी उम्मीद

वीकेंड के वार पर घर से बाहर हुईं सोनिया सिद्धार्थ के शो में पहुंची, जहां पर उन्होंने बचाया कि राइडर शो में उनके भाई बने थे, फिर भी उन्हें वोट नहीं दिया। उन्हें उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।

PunjabKesari

 

विकी को बताया नेगेटिव

उन्होंने कहा कि विकी शो में अपनी टॉक्सिक मस्कुलैनिटी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो अंकिता को सपोर्ट करेंगी, उनका स्वभाव अच्छा है, विकी नेगेटिव हैं।

PunjabKesari

लड़ाई करवातें है विकी

सोनिया ने ये भी कहा कि विकी दिमाग से खेल रहे हैं। उन्हें सबको भिड़वाकर मजा आता है। वो कहती हैं कि उन्होंने विकी से इस बारे में बात भी की और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

PunjabKesari

Related News