22 DECSUNDAY2024 9:49:10 PM
Nari

मदर्स डे पर सोनम ने शेयर की मां की तस्वीरें, Emotional Note लिख बोली - 'दुनिया की सबसे....'

  • Edited By palak,
  • Updated: 14 May, 2023 06:24 PM
मदर्स डे पर सोनम ने शेयर की मां की तस्वीरें, Emotional Note लिख बोली - 'दुनिया की सबसे....'

आज पूरे विश्व में मदर्स डे धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी अपनी मां पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। स्पेशल डे पर अपनी मॉम को और भी खास फील करवाने के लिए एक्ट्रेस ने मॉम के लिए एक प्यारा सा नोट शेयर कर तस्वीरें पोस्ट की हैं। आपको बता दें कि मां बनने के बाद सोनम का यह पहला मदर्स डे हैं ऐस में मां के एहसास को समझते हुए एक्ट्रेस ने अपनी मां के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है।  

'हैप्पी मम्माज डे टू बेस्ट'

अनिल कपूर की लाडली ने अपने इंस्टाग्राम पर मां सुनीता की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा कि - 'दुनिया की सबसे अच्छी मांओं को हैप्पी मामाज डे, मैं आपसे बहुत ही प्यार करती हूं।' 

फैंस ने लुटाया प्यार 

सोनम की इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'आपकी मम्मी मेरी भी फेवरेट हैं।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'एक मां ही अपने प्यार, पोषण और शिक्षा के जरिए बच्चे के अच्छे भविष्य की नींव रखती हैं। हैप्पी मदर्स डे सब मांओ को।' 

PunjabKesari

सोनम की सास ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि - 'बहुत सारा प्यार बेटा, तुमको भी मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं। हमेशा तुम ऐसे ही खुश रहो।' 

PunjabKesari

सोनम का है पहला मदर्स डे 

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर का मां बनने का बाद यह पहला मदर्स डे है। पिछले साल एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु का स्वागत किया था। 

वहीं अगर बात सोनम के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस फिल्म 'ब्लाइंड' में एक लीड रोल में दिखने वाली हैं। ऐसे में फैंस सोनम के कमबैक के लिए काफी एक्साइटेड हैं। 


 

Related News