22 DECSUNDAY2024 11:24:37 PM
Nari

खुद को फैशनिस्ता कहती हैं लेकिन बिंदी नहीं लगाई, Sonam की वेडिंग वीडियो देख फैंस ने किया Troll

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 19 Aug, 2023 05:51 PM

सोनम कपूर इस समय फिल्मी पर्दे से दूर अपनी मैरिड लाइफ एंज्वॉय कर रही हैं। उन्होंने बिजनेसमेन आनंद आहूजा से शादी की थी। आनंद और सोनम, एक लविंग कपल्स है। इन दिनों सोनम की वेडिंग से पुरानी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें दोनों वरमाला डालते दिख रहे हैं। खैर, सोनम की वरमाला की वीडियो देखकर लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। चलिए बताते हैं क्यों?

दरअसल, सोनम और आनंद वरमाला सेरेमनी में फैमिली के कुछ लोग ही नजर आ रहे हैं.. सोनम उन्हें बाबू कहती है तो पीछे से एक आंटी की आवाज आती है बाबू नहीं आप कहों आप कैसे हो... सोनम का कलीरा आनंद की शेरवानी से फंस जाता है तो वह मां की हेल्प से इसे निकालती हैं।

PunjabKesari

वैसे इस वीडियो को देखकर लोगों का अलग अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा कि ये शादी कर रहे हैं या घर-घर खेल रहे हैं।

एक ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया और कहा कि इनकी जयमाला में कोई नहीं है हमारे यहां स्टेज पे पूरा खानदान होता है।

PunjabKesari

एक ने सोनम को ट्रोल करते कहा कि यहां ये फराटेदार हिंदी बोल रही है लेकिन अगर पूछो तो बोलेगी आती नहीं।

PunjabKesari

वहीं एक ने कहा कि फैशनिस्ता है लेकिन खुद की शादी में ब्राइडल लुक के साथ बिंदी नहीं लगाई।

एक ने कहा कि ये लोग भी बाबू बोलते हैं तो किसी ने सोनम को ओवर एक्टिंग के लिए भी ट्रोल किया।

PunjabKesari

Related News