26 FEBWEDNESDAY2025 5:38:54 AM
Nari

महाकुंभ में कलयुगी बेटे ने किया घोर पाप, बूढ़े मां-बाप को मेले में छोड़कर नहीं लौटा वापस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Jan, 2025 11:33 AM
महाकुंभ में कलयुगी बेटे ने किया घोर पाप, बूढ़े मां-बाप को मेले में छोड़कर नहीं लौटा वापस

नारी डेस्क: 12 साल बाद होने वाले कुंभ मेले में हर बार बहुत कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो पहले कभी ना देखा ना सुना। जहां कल एक खबर आई थी महाकुंभ ने 27 साल बाद एक परिवार को उनका खोया हुआ सदस्य मिला दिया तो वहीं अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुन आपका इंसानियत पर से भरोसा उठ जाएगा।

PunjabKesari
कहा जाता है कि महाकुंभ में गंगा  की डुबकी लगाने से सभी पाप धुल जाते हैं लेकिन इस पावन मौके पर एक बेटे ने ऐसा पाप किया है जो कभी भी धुल नहीं सकता। वह अपने बुजुर्ग माता-पिता को महाकुंभ मेले में छोड़कर चला गया। जिन माता-पिता ने उसे प्यार और त्याग के साथ पाला-पोसा आज वही उसके लिए बोझ बन गए। हैरानी की बात तो य है कि उनके एक नहीं बल्कि तीन बेटे हैं, इसके बावजूद वह आज ठाेकरें खाने को मजबूर हैं।

PunjabKesari

साेशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति बता रहे हैं कि उनके बच्चे उन्हें कुंभ मेले में छोड़कर चले गए हैं। सर्द रात में उन्हें कंबल ओढ़े बैठे देखा गया।  जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अकेला क्यों छोड़ा गया, तो दंपत्ति ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी उनके साथ बुरा व्यवहार करती है। ऐसे में एक दयालु व्यक्ति ने उन्हें आवश्यक धनराशि देकर उन्हें किसी आश्रम  में ले जाने की बात करता है, लेकिन वह दोनों कुंभ में रहने पर ही अड़े रहे। इस वीडियो  के सामने आने के बाद लोग इस बात से हैरान हैं कि कोई अपने माता- पिता के साथ ऐसा कैसे कर सकता  है।

Related News

News Hub
एक-दो नहीं इस इंसान के शरीर में है पूरी पांच किडनी, किसी करिश्मे से कम नहीं है ये कहानी