एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अमेरिका के मशहूर म्यूजिक फेस्टिवल कोचेला में धमाल मचा दिया। वो कोचेला में परफॉर्मेंस देने वाले पहले पंजाबी सिंगर हैं। बॉलीवुड से जुड़े सितारों के लिए भी एक गर्व का पल हैं, उन्होंने इस मौके पर सिंगर को बधाई देते हुई सोशल मीडिया पर स्टोर शेयर की। वहीं सोशल मीडिया पर सिंगर के कई सारे वीडियो वायरल हुई हैं जिसमें वो गाने से समां बांध रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सिंगर का विवाद को लेकर गुस्सा फूटा है और सोशल मीडिया पर अपने प्रतिक्रिया दी है....
ट्वीट कर सिंगर ने दी सफाई
विवाद पर दिलजीत ने अब ट्वीट कर कहा कि 'फेक न्यूज और निगोटिविटी मत फैलाइए। मैंने कहा था कि ये मेरे देश को झंडा है। ये मेरे देश के लिए है। मेरा मतलब है कि मेरी परफॉर्मेंस मेरे देश के लिए है। जो पंजाबी नहीं आती तो गूगल कर लिया करो यार क्योंकि कोचेला एक बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल है और वहां हर देश के लोग आते हैं...इसलिए म्यूजिक सबका है। सही बात को घुमाना कोई तुम लोगों से सीखे। गूगल कर लिया करो।'
क्या है पूरा विवाद
वायरल वीडियो पर कोई ट्रोल्स का कहना था कि यह तिरंगे का अपमान है। हालांकि वीडियो सुनने पर पता चलता है कि सिंगर कह रहे हैं कि 'ये सारे मेरे पंजाबी भाई-बहन हैं। वह लड़की मेरे देश के झंडे के साथ खड़ी है और यह मेरे देश के लिए है। म्यूजिक हम सभी के लिए है, किसी एक के लिए नहीं है। निगेटिविटी से दूर रहा करो.....हां भाई आपका भी है। आप जहां से भी है बहुत-बहुत स्वागत है। लव यू ब्रदर। आप जिस भी देश से हैं, जहां से भी हैं, स्वागत है। पंजाबी कौम प्यार का है'।
सिंगर के स्पोर्ट में उतरे फैंस
सिंगर के फैन्स उनके सिपोर्ट में उतर आए। एक फैन ने ट्विटर पर कमेंट किया,' Keep Shinning...इन लोगों की परवाह मत करो। '
वहीं एक अन्य ने कहा, 'वीर जी जिंदे वसदे रहो'। वहीं एक अन्य ने कहा, 'सही कहा आपने।'