27 DECFRIDAY2024 1:55:13 AM
Nari

शोएब अख्तर शादी के लिए सोनाली बेंद्रे को करना चाहते थे किडनैप, एक्ट्रेस बोली -मैं शुक्रगुजार हूं

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 May, 2024 03:24 PM
शोएब अख्तर शादी के लिए सोनाली बेंद्रे को करना चाहते थे किडनैप, एक्ट्रेस बोली -मैं शुक्रगुजार हूं

कई बार इंसान प्यार में इस कदर पागल हो जाता है उसे अच्छे-बुरे की समझ ही नहीं रहती। वह अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है। पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था वह बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस को इतना चाहने लगे थे कि उन्होंने उसे किडनैप करने की धमकी तक दे डाली है। चलिए आज सुनाते हैं सालों पुराना वह किस्सा।

PunjabKesari

वैसे तो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के पाकिस्तानी क्रिकेटर संग अफेयर के चर्चे चलते रहे हैं। रीना रॉय तो  पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान को अपना जीवनसाथी तक बना चुकी है। एक वक्त यह खबरें भी सामने आई थी कि  पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को बेहद चाहते थे। शोएब ने एक बार कहा था कि वो सोनाली को बहुत पसंद करते हैं, उन्हें प्रपोज करना चाहते हैं और अगर उन्होंने रिश्ता ठुकरा दिया तो वो उन्हें किडनैप भी कर लेंगे।

PunjabKesari

'द ब्रोकन न्यूज 2' के प्रमोशन में बिजी सोनाली ने सालों बाद इस मुद्दे पर बात की है।  शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंची सोनाली बेंद्रे से जब  शोएब की दिवानगी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- 'मैं नहीं जानती कि इसमें कितनी सच्चाई है, फर्जी खबरें तब भी छपती थी'। इसके बाद चह कहती हैं कि- 'अगर शोएब ने ऐसा कहा है तो मैं उसके लिए शुक्रगुजार हूं, मेरा करियर इसी वजह से चला. दर्शकों का प्यार मिला'। 

PunjabKesari
 शोएब से भी 2019 में जब उनके इस बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सोनाली बेंद्रे के लिए ऐसी कोई बात कहने से इनकार किया था। उन्होंने अपने यूट्यूब पेज पर इन अफवाहों का खंडन भी किया था। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कौन सा क्रिकेटर पसंद है तो उन्होंने कहा-  'मुझे विराट इसीलिए अच्छा लगता है क्योंकि मुझे विराट-अनुष्का की जोड़ी बहुत पसंद हैं. दोनों साथ में बहुत रियल हैं और बहुत क्यूट लगते हैं.'।

Related News