22 DECSUNDAY2024 6:26:28 PM
Nari

सिद्धार्थ पर भड़की शिल्पा शिंदे, मैदान में आने की दी धमकी

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 11 Mar, 2020 12:54 PM
सिद्धार्थ पर भड़की शिल्पा शिंदे, मैदान में आने की दी धमकी

एक्स बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बाॅस 13 जीतने के बाद से ही शिल्पा उन पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं। बीते दिनों शिल्पा ने सिद्धार्थ पर उन्हें पीटने का आरोप लगाया था। जिसे सिद्धार्थ ने मानने से इंकार कर दिया था। लेकिन अब शिल्पा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सिद्धार्थ को धमकी दे रही है। इतना ही नहीं शिल्पा ने सिद्धार्थ की जमकर क्लास भी लगाई है।

PunjabKesari

शिल्पा ने कहा, "आपको नहीं पता तो अपने पीआर को इंफॉर्म करो। क्योंकि वे कहते हैं कि मैं झूठ बोल रही हूं। अगर यही खबर आती रही कि मैं झूठ बोल रही हूं। तो जो क्लिप मेरे पास है, मेरी जिंदगी का वो सिर्फ 5 या 10% है। अगर 100% बाहर निकालूं तो.. आपको लगता है मुझ पर उंगलियां उठाएंगे कि मैं झूठ बोल रही हूं तो ऐसे नहीं चलेगा।''

PunjabKesari

शिल्पा ने आगे कहा, "सब लोगों को मेरा एक्सपीरियंस है। मुझे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। तो प्लीज अपना ध्यान रखो। मेरा पास आपके खिलाफ कई सारे सबूत हैं। मेरे पास बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज है। उस हालात में किन लोगों ने मेरी मदद की थी, उनके कॉन्टैक्ट्स मेरे पास हैं। आप ने फोन कर किसे गालियां दी थीं, वो भी मेरे पास है। इसलिए अपना ध्यान रखो। मेरा मुंह मत खुलवाओ। क्योंकि आप मेरा अतीत हो। सब खत्म हो चुका है। खत्म करना चाहते हो तो खत्म करो। नहीं खत्म करना चाहते तो ठीक है आ जाओ मैदान में।''

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में शिल्पा ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशन में होने का खुलासा किया था। इस दौरान सिद्धार्थ उनसे मारपीट और गाली-गलौच करते थे। इतना ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने उनपर एसिड फेंकने की धमकी भी दी थी। जिस कारण उन्होंने सिद्धार्थ से रिश्ता तोड़ लिया।

PunjabKesari

अब भई शिल्पा के इन बयानों में कितनी सच्चाई है ये तो या सिद्धार्थ जानते हैं या फिर खुद शिल्पा।

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News