22 DECSUNDAY2024 3:32:31 PM
Nari

दुनिया को अलविदा कह गई एक्ट्रेस शशिकला, बी-टाउन में शोक की लहर

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 Apr, 2021 04:34 PM
दुनिया को अलविदा कह गई एक्ट्रेस शशिकला, बी-टाउन में शोक की लहर

हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस शशिकला 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई हैं। आज दोपहर करीब 12 बजे उनका निधन हो गया। 70 के दशक में शशिकला ने फिल्मों में हीरोइन और विलेन दोनों की भूमिका निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं। 

PunjabKesari

ऐशो-आराम से गुजरा था बचपन

सोलापुर में 4 अगस्त को जन्मी एक्ट्रेस शशिकला का पूरा नाम शशिकला जावलकर था। शशिकला के पिता एक बड़े बिजनेसमैन थे और वह छह बहन-भाई थे। उनका बचपन बेशक ऐशो-आराम से गुजरा लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे थे। 

PunjabKesari

बचपन से ही शशिकला को नाचने-गाने का शौक था। पिता का बिजनेस बंद होने के बाद शशिकला मुंबई काम की तलाश में आ गई।  मुंबई आकर शशिकला नूर जहां से मिली। शशिकला की पहली फिल्म नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने बनाई थी।

इन फिल्मों में किया काम

जिसके बाद उन्होंने चोरी चोरी, तीन बत्ती चार रास्ता, अनुपमा, हमजोली, सरगम, नीलकमल जैसी कई फिल्मों में काम किया था। शशिकला को साल 2007 में पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 

Related News