22 DECSUNDAY2024 9:53:58 PM
Nari

Zee Cine Awards में यंग स्टार्स पर भारी पड़े शाहरुख और बॉबी, शानदार परफॉर्मेंस से बनाया माहाैल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Mar, 2024 04:16 PM
Zee Cine Awards में यंग स्टार्स पर भारी पड़े शाहरुख और बॉबी, शानदार परफॉर्मेंस से बनाया माहाैल

जी सिने अवाडर् में एक बार फिर बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का जलवा देखने काे मिला। 22 वें जी सिने अवाडर् में शाहरूख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। वहीं रानी मुखर्जी और आलिया भट्ट सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स पुरस्कार से नवाजी गयी। कियारा आडवाणी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ज्यूरी का पुरस्कार अपने नाम किया। 


बेस्ट वीएफएक्स - जवान के लिए रेड चिलीज एंटरटेनमेंट,बेस्ट एक्शन - स्पाइरो रजाटोस, एनल अरासु, क्रेग मैक्रे और जवान के लिए टीम,बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक - जवान के लिए अनिरुद्ध,बेस्ट डायलॉग - जवान के लिए सुमित अरोड़ाबेस्ट प्ले बैक सिंगर मेल - अरिजीत सिंह (पठान से झूमे जो पठान), बेस्ट प्ले बैक सिंगर फीमेल- शिल्पा राव (बेशरम रंग फिल्म पठान)बेस्ट लिरिक्स - कुमार (चलिया- पठान) के लिये चुने गये। वहीं बेस्ट कस्टूमए डिज़ाइन- मनीष मल्होत्रा (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी),परफ़ॉर्मर ऑफ द इयर मेल- कार्तिक आर्यन ,बेस्ट कोरियोग्राफी - बॉस्को माटिर्स (झूमे जो पठान) के लिये पुरस्कृत किये गये।


आययुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने जी सिने अवॉडर् शो को होस्ट किया। सर्वश्रेष्ठ फिल्म ,सर्वश्रेष्ठ कहानी और सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिये फिल्म जवान को पुरस्कार मिला। जी सिने अवॉर्ड्स 2024 में कई सितारों ने रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर सनी देओल, बॉबी देओल, कृति सेनन, सोनू निगम समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई।


वहीं इस दौरान बॉलीवुड के लॉर्ड यानि बॉबी देओल ने अपने ही गाने जमाल कुडू पर परफॉर्मेंस भी दिया। इसके अलावा उन्होंने पुरानी यादों की सैर करते हुए फिल्म गुप्त के गाने ‘दुनिया हसीनों का मेला’ पर भी डांस किया।किंग खान ने भी 24 साल बाद ‘मोहब्बतें’ फिल्म का गाना ‘जादू’ गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 

Related News