14 JANTUESDAY2025 11:20:11 PM
Nari

दो दिन बाद बजने लगेंगी शहनाइयां, जनवरी से दिसंबर तक हैं शादी के लिए अनेकों शुभ मुहूर्त

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Jan, 2025 01:10 PM
दो दिन बाद बजने लगेंगी शहनाइयां, जनवरी से दिसंबर तक हैं शादी के लिए अनेकों शुभ मुहूर्त

नारी डेस्क: हिंदुओं में शादी विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त के अनुसार ही किए जाते हैं। गुरु और शुक्र का तारा अस्त होने की स्थिति शुभ कार्य वर्जित होता है। 14 जनवरी मकर संक्रांति पर सूर्य धनु से मकर राशि में आएगा। जिससे खरमास खत्म हो जाएगा, इसके बाद मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी।   पंचांग के अनुसार, इस साल कुल 52 दिन शादियों और मांगलिक कार्यक्रम के मुहूर्त रहेंगे। आइए जानते हैं इस बार बन रहे शुभ विवाह मुहूर्त और शुभ तिथियां।

PunjabKesari

जनवरी और फरवरी में ये दिन है शुभ

इस साल जनवरी से लेकर दिसंबर 2025 तक खूब शहनाइयां बजेंगी।  नए साल के पहले माह में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27  जनवरी विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं।  फरवरी में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख विवाह के लिए शुभ होगी। मार्च में 1, 2, 5, 6, 7 और 12 तारीख, ये सभी विवाह के लिए शुभ तिथियां रहने वाली हैं।

PunjabKesari
जून में होगी कम शादियां

अप्रैल महीने में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 तारीख को शादियां होंगी। मई के महीने में 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 तारीख विवाह के लिए शुभ रहेंगी। जून में 2, 4, 5, 7 और 8 जून को शादिया होंगी। इस महीने में इन तारीखों पर शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं। नवंबर के महीने में 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर की तारीख को को विवाह के लिए शुभ माना गया है।

PunjabKesari

इन चार महीने नहीं होंगे विवाह

नए साल 2025 में चार महीने जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में विवाह नहीं होंगे. क्योंकि 6 जुलाई से 31 अक्टूबर तक श्रीहरि योग निद्रा में चले जाएंगे, जिसके कारण सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। दिसंबर में सिर्फ तीन दिन 4, 5 और 6 दिसंबर विवाह के लिए शुभ है। इन मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति को देखकर विवाह और शुभ कार्य कर सकते हैं.

Related News