15 DECMONDAY2025 12:55:27 AM
Nari

ट्रंप की वजह से फूट-फूट कर रोई यह वर्ल्ड फेमस सिंगर, डर के मारे डिलीट की अपनी वीडियो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 28 Jan, 2025 02:39 PM
ट्रंप की वजह से फूट-फूट कर रोई यह वर्ल्ड फेमस सिंगर, डर के मारे डिलीट की अपनी वीडियो

नारी डेस्क: अभिनेत्री-गायिका सेलेना गोमेज अपनी एक वीडियो शेयर करने के बाद कुछ लोगों के निशाने पर आ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इमिग्रेशन क्रैंकडाउन को लेकर सेलेना इस कदर  दुखी हुई कि वह कैमरे के सामने फूट-फट कर रोने लगी, हालांकि इसके चलते उन्हे लोगों से कई बातें सुनने को मिली जिसके बाद उन्हाेंने अपनी इस वीडियो को डिलीट कर दिया। 


एक  रिपोर्ट के अनुसार, इस वीडियो के कारण सिंगर को ऑनलाइन रूढ़िवादी लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा। सोमवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो में रोती हुई गोमेज़ ने कहा- "मैं बस इतना कहना चाहती थी कि मुझे बहुत खेद है।मेरे सभी लोगों पर हमला हो रहा है, बच्चों पर। मुझे समझ नहीं आ रहा है। मुझे बहुत खेद है। काश मैं कुछ कर पाती, लेकिन मैं नहीं कर सकती। मुझे नहीं पता कि क्या करना है। मैं हरसंभव कोशिश करूंगी, मैं वादा करती हूं"। 

PunjabKesari

कई रूढ़िवादी टिप्पणीकारों ने अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को निकाले जाने पर पोस्ट करने और रोने के लिए उनकी आलोचना की। सेलेना ने वीडियो हटा दिया और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्रतिक्रिया पोस्ट की, जिसे अब हटा दिया गया है,। इस पर लिखा था- "जाहिर है लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाना ठीक नहीं है"। दक्षिणपंथी राजनीतिक होस्ट टोमी लाहरेन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अभिनेत्री-गायिका की आलोचना की गई और उन्हें "प्रमाणित मूर्ख" कहा गया। उन्होंने कहा-"यही कारण है कि हम डिज्नी बाल सितारों से अपनी राजनीतिक सलाह नहीं लेते हैं"। 

PunjabKesari

पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रम्प के उद्घाटन के बाद से, उनके प्रशासन ने देश से अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने के प्रयासों को सुदृढ़ करने को प्राथमिकता दी है। रविवार को, ICE ने बताया कि एक ही दिन में 956 गिरफ्तारियां और 554 बंदी बनाए गए। सेलेना ने पहले भी ट्रम्प अभियान के साथ अपनी असहमति व्यक्त की है। लॉस एंजिल्स में अपने ऑस्कर-नामांकित संगीत 'एमिलिया पेरेज़' के प्रीमियर के दौरान अक्टूबर में 'वैरायटी' से बात करते हुए, गोमेज़ ने कहा कि वह "निश्चित रूप से अपने लोगों के साथ खड़ी होना चाहती हैं।" 

Related News