साड़ी का फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है इसलिए तो आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड महिलाएं खास मौके पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं। आजकल महिलाएं साधारण या टिपिकल ट्रेडीशनल तरीके से साड़ी ड्रेपिंग न करके उसे मॉडर्न ट्विस्ट के साथ वियर करना पसंद कर रही हैं। आप भी साड़ी को स्टाइलिश तरीकों से वियर करना चाहती हैं तो यहां से आइडिया ले सकती हैं।

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस ने लाइट ब्लू साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया था।

केप या जैकेट विद साड़ी

रफ्फल स्टाइल साड़ी

वेस्ट बेल्ट साड़ी

पैंट स्टाइल साड़ी

फ्रंट स्टेट पल्लू स्टाइल साड़ी

प्लाजो स्टाइल साड़ी

धोती पैंट स्टाइल साड़ी

फ्रिल वर्क वाली साड़ी।

इंडो-वैस्टर्न लुक के लिए पेंट स्टाइल में साड़ी वियर करें।

वैस्टर्न ट्विस्ट साड़ी