22 DECSUNDAY2024 6:40:47 AM
Nari

भाई दूज पर चमकें सिल्क साड़ी में पाएं रॉयल लुक!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 28 Oct, 2024 05:25 PM
भाई दूज पर चमकें सिल्क साड़ी में पाएं रॉयल लुक!

नारी डेस्क:भाई दूज का त्योहार भारतीय संस्कृति में एक खास महत्व रखता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाल जीवन के लिए पूजा करती हैं, और इस अवसर पर हर कोई ट्रेडिशनल लुक में दिखना चाहता है। यदि आप भी इस बार कुछ खास पहनने की सोच रही हैं, तो टिश्यू सिल्क साड़ी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। ये साड़ियां न केवल स्टाइलिश होती हैं, बल्कि बेहद खूबसूरत भी दिखती हैं। आइए, जानते हैं कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन जो आपको इस भाई दूज पर रॉयल लुक देने में मदद करेंगे।

रेड टिश्यू सिल्क साड़ी

अगर आप डार्क कलर की साड़ी पहनने का मन बना रही हैं, तो रेड टिश्यू सिल्क साड़ी एक शानदार विकल्प है। इस साड़ी में आपको कई डिज़ाइन और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, और इसकी कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह 1,000 से 2,000 रुपये के बीच होती है। इस साड़ी को चोकर या पर्ल वर्क ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें, ताकि आपका लुक और भी खूबसूरत हो जाए।

PunjabKesari

मिरर वर्क टिश्यू साड़ी

मिरर वर्क टिश्यू साड़ी भी भाई दूज के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है, और साथ में जो ब्लाउज है, उसमें भी मिरर वर्क शामिल है। यह साड़ी आपको रॉयल लुक दिलाएगी और इसकी कीमत 2,000 से 4,000 रुपये के बीच है। इसे मिरर वर्क वाली ज्वेलरी और जूतियों के साथ पहनें, ताकि आपका लुक और भी आकर्षक हो।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: एकता कपूर की Diwali Bash : सितारों की खूबसूरत एंट्री ने बिखेरा जलवा

टिश्यू मैसूर सिल्क साड़ी

यह टिश्यू मैसूर सिल्क साड़ी भी भाई दूज पर पहनने के लिए उत्तम है। इसका अनूठा डिज़ाइन और रंग आपको सबसे अलग दिखाएगा। इस साड़ी की कीमत लगभग 2,000 रुपये है और यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मिल जाएगी। इसे आप चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

PunjabKesari

टिश्यू सिल्क साड़ी एक ऐसी पोशाक है जो न केवल आपको खूबसूरत लुक देती है, बल्कि आपको रॉयल फीलिंग भी कराती है। इस भाई दूज पर, इन डिज़ाइनों में से किसी एक का चुनाव करें और अपने लुक को निखारें। यदि आपको ये डिज़ाइन पसंद आएं, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें और हमें कमेंट सेक्शन में अपनी राय जरूर दें। ऐसे और भी स्टाइलिश आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें!

फ्लोरल प्रिंट टिश्यू सिल्क साड़ी

फ्लोरल प्रिंट वाली टिश्यू सिल्क साड़ी इस मौसम के लिए एक ताज़गी भरा विकल्प है। इन साड़ियों में हल्के रंगों का प्रयोग होता है, जो आपको एक सॉफ्ट और एलीगेंट लुक देते हैं। ये साड़ियाँ लगभग 1,500 से 2,500 रुपये के बीच उपलब्ध हैं। इन्हें हल्के ईयरिंग्स और सैंडल के साथ पहनें।

PunjabKesari

ग्रैडिएंट टिश्यू सिल्क साड़ी

ग्रैडिएंट टिश्यू सिल्क साड़ी एक ट्रेंडी विकल्प है, जिसमें रंगों का हल्का फेडिंग होता है। ये साड़ियाँ खासतौर पर युवा महिलाओं के बीच लोकप्रिय हैं। इसकी कीमत 2,500 से 3,500 रुपये तक हो सकती है। इस साड़ी को पहनकर आप खुद को बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश महसूस करेंगी।

PunjabKesari

कढ़ाई वाली टिश्यू सिल्क साड़ी

कढ़ाई वाली टिश्यू सिल्क साड़ी भी इस भाई दूज पर एक बेहतरीन विकल्प है। इनमें एंब्रॉइडरी का काम किया गया होता है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाता है। इसकी कीमत 2,000 से 4,000 रुपये के बीच होती है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनें और अपने लुक को और भी निखारें।

Related News