22 DECSUNDAY2024 9:32:33 PM
Nari

संभावना सेठ ने भेजा दिल्ली के अस्पताल को नोटिस, बोलीं- बेड से पापा के हाथ-पैर बांधे थे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 31 May, 2021 11:54 AM
संभावना सेठ ने भेजा दिल्ली के अस्पताल को नोटिस, बोलीं- बेड से पापा के हाथ-पैर बांधे थे

एक्ट्रेस संभावना सेठ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। बीती 8 मई के संभावना के पिता का हार्ट अटैक ने निधन हो गया था। संभावना के पिता हार्ट अटैक से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पिता के निधन के बाद एक्ट्रेस ने दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं संभावना ने अस्पताल के स्टाफ पर बदतमीजी का आरोप भी लगाया था। वहीं अह एक्ट्रेस ने अस्पताल को लीग्ल नोटिस भेजा है। 

संभावना सेठ ने खुद इस बात की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि अस्पताल की सर्विसेस काफी खराब थी। इसी वजह से मेरे पिता नहीं बच पाए। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मेरा भाई अस्पताल आए तो वो ये देखकर हैरान रह गए कि मेरे पापा के दोनों हाथ बांध रखे थे। भाई ने उनके हाथ खोल दिए और अस्पताल वालों से इस बारे में सवाल किए। भाई को 7 मई को फोन आया था कि पापा को ऑक्सीजन लगाया गया है। जबकि उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से 95 था।'

PunjabKesari

संभावना आगे कहती हैं, 'मुझे लग रहा था वहां कुछ ठीक नहीं है और अगले दिन मैं दिल्ली के लिए निकल गई। मैं असप्ताल पहुंची तो देखा पापा के हाथ-पैर बांध रखे थे। उन्होंने मुझे कहा कि इन्हें इसलिए बांधा है ताकि वे ऑक्सीजन न निकाल दें। वहां पापा को अटेंड करने के लिए कोई नहीं था। मैंने यह सब अपने फोन में रिकाॅर्ड किया लेकिन अस्पताल वालों ने रिक्वेस्ट की कि मैं इस वीडियो को डिलीट कर दूं। पापा की हालत देखकर मैं सीनियर डाॅक्टर से मिलने गई। काफी ढूंढने के बाद एक डाॅक्टर मिला जिसने मुझे पापा के तबीयत के बारे में जानकारी दी।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस आगे कहती है, 'उन्होंने कहा कि पापा की तबीयत पहले से अच्छी है और वो यहां किसी को उइनका ध्यान रखने के लिए भेज रहे हैं। कुछ दिन बाद उन्होंने बताया कि पापा को कार्डियक अरेस्ट हुआ है। मैं पापा को देखना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे रोक दिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने बताया कि पापा का निधन हो चुका है। मुझे लगता है उन्हें पहले से इस बारे में पता था। मुझे इम्हीं सवालों के जवाब चाहिए इसलिए मैंने उन्हें नोटिस भेजा है।'

PunjabKesari

बता दें इससे पहले संभावना सेठ ने एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पापा का ठीक से इलाज नहीं किया गया है। यहां तक कि अस्पताल के स्टाफ ने भी उनके साथ काफी बदतमीजी की है।

Related News