20 FEBTHURSDAY2025 4:34:42 AM
Nari

एक्सीडेंट के बाद सलमान खान की मुंहबोली बहन का बिगड़ा पूरा चेहरा, हालत देख दहल उठे लोग

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jan, 2025 03:37 PM
एक्सीडेंट के बाद सलमान खान की मुंहबोली बहन का बिगड़ा पूरा चेहरा, हालत देख दहल उठे लोग

नारी डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार से बड़ी खबर सामने आई है। उनकी मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा का एक भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया है, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। श्वेता ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी है। सलमान की बहन का यह हाल देख फैंस बेहद चिंता में आ गए हैं।

PunjabKesari

शेयर की गई तस्वीरों में श्वेता अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, उनकी हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। उनके पैर में प्लास्टर बंधा हुआ है, हाथ में सपोर्ट लगा है और होंठ पर पट्टी भी दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में  जिसमें उनके होंठ बुरी तरह कटे हुए दिख रहे हैं और वहां से खून निकल रहा है, इसे देख लोगों का दिल दहल उठा है।

PunjabKesari

इन तस्वीरों के साथ श्वेता ने लिखा- लाइफ में कई बार चौंकाने वाले अनुभव होते है. है ना? एक पल आप मजे से 'कल हो न हो' गुनगुना रहे होते हैं और अपने दिन की प्लानिंग कर रहे होते हैं, लेकिन अगले ही पल जीवन अचानक ऐसा मोड़ ले लेता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होती. ठीक ऐसा ही मेरे साथ हुआ. बिना किसी गलती के, मैं अचानक यहां पहुंच गई'। उन्होंने आगे लिखा- 'टूटी हड्डियां, चोटें और बिस्तर पर बहुत समय बिताना - ये मेरी प्लानिंग में नहीं था.लेकिन शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे धैर्य सिखाना जरूरी है या मुझे खुद को एक मिनी सोप ओपेरा का हिस्सा बनाना था, जिसमें अस्पताल का ड्रामा भी था'।

PunjabKesari

इन फोटोज को देखने के बाद लोगों उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि श्वेता रोहिरा एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ हैं। दोनों ने 3 नवंबर 2014 को शादी की थी और एक साल बाद दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद पुलकित ने 2024 में कृति खरबंदा से शादी रचा ली लेकिन श्वेता अभी भी अकेले जिंदगी गुजार रही है।  श्वेता  पेशे से एक सोशल एक्टिविस्ट और एक राइटर हैं, वह बचपन से सलमान को राखी बांध रही हैं। 

Related News