08 JULTUESDAY2025 7:13:48 AM
Nari

Aamir Khan के फंक्शन में उनके बेटे को ही Salman ने कर दिया इग्नाेर, लोग बोले- ये अंधा है क्या

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Jun, 2025 06:26 PM
Aamir Khan के फंक्शन में उनके बेटे को ही Salman ने कर दिया इग्नाेर, लोग बोले- ये अंधा है क्या

नारी डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान गुरुवार शाम मुंबई में आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर की विशेष स्क्रीनिंग में एक साथ नजर आए। फिल्म की रिलीज से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग जगत से कई बड़े नाम शामिल हुए। इसी बीच सलमान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग उन्हें भला- बुरा कह रहे हैं। 

PunjabKesari
वायरल हो रहे एक वीडियो में सलमान खान के सिक्योरिटी गार्ड  आमिर खान के बेटे जुनैद को धक्का मारता दिखाई दिया। दरअसल  जुनैद जब सलमान खान से मिलने जा रहे थे तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें साइड कर दिया। जुनैद फिर भी गार्ड्स को समझाते हैं लेकिन वह उन्हें पीछे हटा देते हैं। ऐसे में लोग इस बात से नाराज हैं कि बॉडी गार्ड आमिर खान के बेटे को नहीं जानते लेकिन सलमान तो जानते हैं ना। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि सलमान खान क्या अंधें हैं, उन्हें दिखाई नहीं देता क्या? 


इस दौरान सलमान खान पूरी तरह से काले रंग के आउटफिट में पहुंचे और फोटोग्राफरों के लिए आमिर खान के साथ पोज दिए। उन्होंने आमिर के साथ कुछ हल्के-फुल्के पल भी बिताए और पपराज़ी से बातचीत करते हुए मुस्कुराए। रेखा, विक्की कौशल, जावेद अख्तर, शबाना आज़मी, जीतेंद्र, तुषार कपूर, कृति खरबंदा, सनी कौशल और टाइगर श्रॉफ सहित कई अन्य सितारे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रसन्ना द्वारा निर्देशित सीतार ज़मीन पर में जेनेलिया डिसूजा भी हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Related News